Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में व्यवसायी दंपती से लूटपाट का प्रयास, दंपती ने दिखाया साहस, पिस्टल छोड़ भागे लुटेरे

Muzaffarpur Breaking News आमगोला पुल पर पत्नी को स्कूटी सीखा रहे थे व्यवसायी। पिस्टल के बल पर लूटपाट करने का दो बदमाशों ने किया प्रयास। किन दपती ने साहस दिखाते हुए लुटेरों का डटकर सामना किया और हाथ से पिस्टल छीन लिया।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 10:43 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 10:43 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में व्यवसायी दंपती से लूटपाट का प्रयास, दंपती ने दिखाया साहस, पिस्टल छोड़ भागे लुटेरे
घटना के बाद पहुंची पुलिस, जांच करते।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला ओवरब्रिज पर शनिवार की सुबह बाइक सवार दो लुटेरों ने दंपती को पिस्टल दिखा कर लूटपाट करने का प्रयास किया। लेकिन, दपती ने साहस दिखाते हुए लुटेरों का डटकर सामना किया और हाथ से पिस्टल छीन लिया। इस दौरान जमकर हाथापाई और उठा-पटक भी हुई। इसके कारण लुटेरों का साहस टूट गया और दोनों बदमाश पिस्टल छोड़कर हरिसभा चौक की तरफ भाग निकले। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। काजीमोहम्मदपुर थाना के दारोगा शंभूनाथ झा मौके पर पहुंचे। लोडेड पिस्टल को जब्त कर लिया है। इस संबंध में इमलीचट्टी के मोटर पार्ट्स व्यवसायी अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : Bihar : मुजफ्फरपुर का एक और युवक पाकिस्तान में फंसा, मछली मारने के दौरान हो गया था सीमा पार

स्कूटी से कूदकर लुटेरे को पीटने लगी महिला 

बताया कि सुबह में वे अपनी पत्नी रानुशंकर को स्कूटी सिखाने  गए थे। वे पीछे बैठे हुए थे और उनकी पत्नी स्कूटी चला रही थी। इसी बीच अघोरिया बाजार की तरफ से काले रंग की हाई स्पीड बाइक से दो बदमाश आए। ओवरटेक कर जबरन स्कूटी रुकवाया। एक अपराधी ने उतरकर व्यवसायी पर पिस्टल तान दिया और गाली देते हुए स्कूटी से उतरने को कहा। इस पर व्यवसायी की पत्नी स्कूटी से कूदकर लूटेरे को पीटने लगी। यह देखकर अभिषेक ने लुटेरे का पिस्टल पकड़ लिया। दोनों मिलकर उसकी पिटाई करने लगे। तभी दूसरे लूटेरे ने उसे भागने को कहा। पकड़े जाने के डर से वह अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें : LOVE...AUR DHOKHA: ऐसा भी होता है क्‍या? बैंक खाता खुलवाने में ही प्यार हो जाए, समस्तीपुर की युवती को हुआ और...

 पीड़ित ने बताया कि दोनों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच होगी। दोनों ने मास्क पहन रखा था। वे इतना घबरा गए थे कि चेहरा स्पष्ट तरीके से नही देख सके। थानाध्यक्ष मोहम्मद शुजाउद्दीन ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता लगा कि जेल से छूटे अपराधियो ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। बताए गए हुलिए पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.