Move to Jagran APP

Bihar Lok Sabha Chunav 2019 Phase IV: उजियारपुर में कुशवाहा-नित्‍यानंद राय के बीच रोचक मुकाबला

राजनीति के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। भाजपा के नित्यानंद राय और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा। हालांकि माकपा ने अपने उम्मीदवार अजय कुमार को खड़ा कर प्रतिद्वंद्विता बढ़ा दी है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 08:56 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 12:13 AM (IST)
Bihar Lok Sabha Chunav 2019 Phase IV: उजियारपुर में कुशवाहा-नित्‍यानंद राय के बीच रोचक मुकाबला
Bihar Lok Sabha Chunav 2019 Phase IV: उजियारपुर में कुशवाहा-नित्‍यानंद राय के बीच रोचक मुकाबला

समस्तीपुर, जेएनएन। बिहार के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में रोचक लड़ाई है। यहां से बिहार की राजनीति के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा। हालांकि कुशवाहा उजियारपुर के साथ ही काराकाट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उजियारपुर में माकपा ने अपने उम्मीदवार अजय कुमार को मैदान में उतारकर प्रतिद्वंद्विता बढ़ा दी है। उनकी उपस्थिति मुकाबले को त्रिकोणीय रंग दे रही। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुशवाहा और यादव मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है, जो अतीत में जीत-हार में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं। इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है।

loksabha election banner

छह विधानसभा क्षेत्र हैं उजियारपुर में
उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीट हैं। इनमें उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर विभूतिपुर और पातेपुर हैं। पातेपुर सीट आरक्षित है। विभूतिपुर, सरायरंजन, मोरवा में जदयू और मोहिउद्दीननगर, पातेपुर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र राजद के कब्जे में है।

उजियारपुर से 18 प्रत्‍याशी आजमा रहे हैं भाग्‍य

उजियारपुर से इस बार 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के नित्यानंद राय और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के बीच ही माना जा रहा है। दोनों अपनी-अपनी पार्टियों के दिग्‍गज है तथा दोनों की प्रतिष्‍ठा जुड़ी है। 

क्‍या कहते हैं आंकड़े

कुल मतदाता : 1588209 
पुरुष : 847704 
महिला : 740454 
थर्ड जेंडर : 51 
मतदान केंद्र : 1600

वर्ष 2014 के नतीजे

नित्यानंद राय (भाजपा): 317352
आलोक कुमार मेहता (राजद): 256883 
अश्वमेघ देवी (जदयू): 119669
जीत-हार का अंतर: 60469 

वर्ष 2009 के नतीजे 

अश्वमेघ देवी (जदयू): 180082 
आलोक कुमार मेहता (राजद): 154770 
रामदेव वर्मा (माकपा) : 58900 
जीत-हार का अंतर: 25312


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.