Move to Jagran APP

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के टीडीसी थर्ड पार्ट की परीक्षा आरंभ, 31 केंद्रों पर हो रही परीक्षा Muzaffarpur News

परीक्षा में 96 हजार परीक्षार्थी होंगे शमिल परीक्षा नियंत्रक ने केंद्राधीक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 12:52 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 12:52 PM (IST)
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के टीडीसी थर्ड पार्ट की परीक्षा आरंभ,  31 केंद्रों पर हो रही परीक्षा Muzaffarpur News
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के टीडीसी थर्ड पार्ट की परीक्षा आरंभ, 31 केंद्रों पर हो रही परीक्षा Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में टीडीसी थर्ड पार्ट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इसके लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 96 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने  बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सभी केंद्राधीक्षकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। 

loksabha election banner

परीक्षा केंद्र और संबद्ध कॉलेज

* एलएस कॉलेज - एसएनएस कॉलेज, डॉ. आरएमएलएस कॉलेज, नीतीश्वर महाविद्यालय, व एस.आर.पी.एस कॉलेज जैतपुर सभी मुजफ्फरपुर

* आरडीएस कॉलेज - डॉ. जे. मिश्र कॉलेज, गीता प्रसाद सिंह इवनिंग कॉलेज, आइ.डी कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज समेत जिले के अन्य कॉलेज

* एमपीएस साइंस कॉलेज - एलएनटी कॉलेज, सीएन कॉलेज साहेबगंज, रामेश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर

* एलएनटी कॉलेज - एमडीडीएम कॉलेज, एलपी शाही कॉलेज मुजफ्फरपुर

* एमडीडीएम कॉलेज - आरबीबीएम कॉलेज, आरसी कॉलेज सकरा, एमएसकेबी कॉलेज व जीबीसीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर

* नीतीश्वर कॉलेज - आर.एल.एस.वाई कॉलेज व ओटीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर

* डॉ.आरएमएलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर - नीतीश्वर सिंह कॉलेज सरमसपुर

* रामेश्वर कॉलेज - एस.आर.जे.एस.एस.एस.एस कॉलेज व जेबीएसडी कॉलेज बकुची

* डॉ. जे मिश्र कॉलेज - आरडीएस कॉलेज, जे कॉलेज मोतीपुर मुजफ्फरपुर

* एसएनएस कॉलेज - आरएसएस कॉलेज, चोचहां, पं. वाईकेजी कॉलेज, बगहा

* एमए सकेबी कॉलेज, मुजफ्फरपुर - एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर (अटैच)

* एमजेके कॉलेज बेतिया - आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया, टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज इसके साथ ही जनरल में पश्चिमी चंपारण के सभी कॉलेज

* आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया - एमजेके कॉलेज बेतिया

* एमएनएमएम कॉलेज बेतिया व बीबीएन कॉलेज बगहा

* टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज - पं.यूएसटीएम कॉलेज बगहा व जीएमएचपी कॉलेज बगहा

* एमएस कॉलेज मोतिहारी - पीयूपी कॉलेज, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी समेत अन्य सभी मोतिहारी के कॉलेजों का परीक्षा केंद्र है।

* एसएनएस कॉलेज मोतिहारी के.सीटीसी कॉलेज रक्सौल व डॉ. एसकेएसडब्लू कॉलेज मोतिहारी

* एलएनडी कॉलेज मोतिहारी एसआरएपी कॉलेज,

-एमएसएसजी कॉलेज, अरेराज

- एलडीएसएनएस कॉलेज मधुवन - आरआर साह कॉलेज रक्सौल

* डॉ. एसकेएसडब्लू कॉलेज, मोतिहारी - एम.एस कॉलेज मोतिहारी व अन्य कॉलेज

* पीयूपी कॉलेज, मोतिहारी - एलएनडी कॉलेज, जेएलएनएम कॉलेज, घोड़ासहान,एमयूएम कॉलेज ढाका

* एसआरकेजी कॉलेज, सीतामढ़ी - पीआरआरडी कॉलेज बरगनिया, डीडीयू कॉलेज बरगनिया ,आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी, जेएलएनएम कॉलेज नवाही सुरसंड समेत सभी सीतामढ़ी के कॉलेज

-आरएसएस साइंस कॉलेज, सीतामढ़ी - एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी व अटैच कॉलेज,जी.आर.डी कॉलेज सीतामढ़ी

* आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी - आइएसएलके कॉलेज सीतामढ़ी

* एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी - जेएसकॉलेज,चंदौली,आइएसआरजे कॉलेज परिहार व आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी

* आरएन कॉलेज, हाजीपुर - ए. कॉलेज, महुआ, जेएल कॉलेज हाजीपुर, बीएमडी कॉलेज दयालपुर समेत वैशाली जिले के सभी कॉलेज शामिल हैं।

* जेएल कॉले ज, हाजीपुर - ए.बी.एस कॉलेज लालगंज व एसएनएस कॉलेज हाजीपुर ।

* डीसी कॉलेज हाजीपुर- एनएन कॉलेज सिंघाड़ा, एलएन कॉलेज भगवानपुर, पीटीयूकेएमएफ कॉलेज हाजीपुर।

* वीएम कॉलेज हाजीपुर- आरएसआर कॉलेज पानापुर, लालगंज कॉलेज लालगंज, सीआरके कॉलेज हाजीपुर।

* एलएन कॉलेज भगवानपुर- आरएन कॉलेज हाजीपुर, राय वीरेन्द्र सिंह कॉलेज।

* एसएनएस कॉलेज हाजीपुर- वीएम कॉलेज हाजीपुर, आरपीएस कॉलेज महनार।

* समता कॉलेज जंदाहा- जेएमआरडी कॉलेज पातेपुर, डॉ.आरबीआरडी कॉलेज हाजीपुर, बीपीएस कॉलेज देसरी

* बीएमडी कॉलेज दयालपुर- समता कॉलेज जंदाहा, डीसी कॉलेज हाजीपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.