Move to Jagran APP

coronavirus: कोरोनासुर का संहार करेंगी मां दुर्गा... पेंटिंग से सुलेमान ने दिया संदेश, देखें...

कोरोना वायरस का संहार करेंगी मां पेंटिंग से सुलेमान ने दिया संदेश। सुलेमान बताते हैं कि लॉकडाउन से दिन-प्रतिदिन फैलती इस महामारी का अंत बहुत जल्द हो जाएगा। ये

By Murari KumarEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 05:39 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 06:09 PM (IST)
coronavirus: कोरोनासुर का संहार करेंगी मां दुर्गा... पेंटिंग से सुलेमान ने दिया संदेश, देखें...
coronavirus: कोरोनासुर का संहार करेंगी मां दुर्गा... पेंटिंग से सुलेमान ने दिया संदेश, देखें...

समस्तीपुर, जेएनएन। National eminent painter Suleman gave a message from the painting that the maa durga will kill the corona virus राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार मो. सुलेमान कोरोना वायरस (Corona virus) का संहार मां दुर्गा के हाथों देख रहे। उन्होंने अपनी पेंटिंग के जरिये भावनाओं को अभिव्यक्त किया है। बता रहे कि विजयादशमी (Vijayadashami) के दिन मां शक्ति दुर्गा महिषासुर रूपी कोरोना वायरस का अंत कर देंगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को समय और शारीरिक दूरी बनाकर रखने की अपील की है।

loksabha election banner

सुलेमान बोले- मां भगवती कोरोना का अंत करेंगी

 सुलेमान बताते हैं कि लॉकडाउन से दिन-प्रतिदिन फैलती इस महामारी का अंत बहुत जल्द हो जाएगा। ये सभी जानते हैं कि जब-जब दुनिया पर संकट आया है, तब-तब दैवीय शक्ति का अवतरण हुआ है। भगवान ने धरती पर अवतार लेकर संकट से दुनिया को उबारा है। इस बार भी मां भगवती कोरोना का अंत करेंगी। इसी सोच के साथ मां दुर्गा की पेंटिंग बनाई है। इसमें दिखाया है कि मास्क पहने मां दुर्गा कोरोना रूपी महिषासुर का त्रिशूल से अंत कर रही हैं। इसमें यह संदेश है कि जो लोग इस वायरस से जंग लड़ रहे, वे मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। सावधानी बरतेें।

दर्जन से अधिक बार पुरस्कृत हो चुके हैं युवा चित्रकार

समस्तीपुर के युवा चित्रकार कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुके हैं। मो. सुलेमान को बिहार ललित कला आकादमी पुरस्कार, उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी पुरस्कार (दो बार), अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी पुरस्कार, केंबिल आर्ट फाउंडेशन नई दिल्ली पुरस्कार (दो बार), द इंडियन अकादमी ऑफ फाइन आर्ट अमृतसर पुरस्कार (दो बार), नेशनल स्कालरशिप एवं जूनियर फेलोशिप मिनिस्ट्री ऑफ कलचर भारत सरकार, राष्ट्रीय कला अकादमी नई दिल्ली के द्वारा तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वहीं इनको बिहार कला सम्मान वर्ष 2016-17 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.