Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण के बगहा में एसएसबी हेड कांस्टेबल का शव नदी से बरामद

पश्चिम चंपारण के कमरछिनवा गांव से पेट्रोलिंग के बाद लौट रहे थे जवान मंगलवार की दोपहर गायब हुआ था जवान 48 घंटे बाद शव मिला नदी से जवान की इंसास रायफल मोबाइल टोपी के साथ ही अन्य सामग्री भी बरामद गया किया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 05:25 PM (IST)
पश्चिम चंपारण के बगहा में एसएसबी हेड कांस्टेबल का शव नदी से बरामद
रहस्यमय ढंग से लापता एसएसबी जवान की तलाश। जागरण

पश्‍च‍िम चंपारण, जासं। गोबरहिया थाना क्षेत्र के वीटीआर(वाल्मीकि टाइगर रिजर्व)केे कमरछिनवा दोन और हाथी नाला के बीच से बीते मंगलवार को रहस्यमय ढंग से लापता एसएसबी 65 वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल मो.असरफ (38) का शव हरहा नदी से गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे काफी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला गया। नदी से जवान की इंसास रायफल, मोबाइल, टोपी समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया गया। जवान के गायब होने के बाद से एसएसबी,एनडीआरएफ और पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी थी।

loksabha election banner

वीटीआर जंगल के बीचों बीच नेपाल की सीमा पर स्थित स्थल की भौगोलिक संरचना बेहद विषम है। इस वजह से जवान का शव ढूंढने में काफी परेशानी हुई। कमरछिनवा से हाथी नाला कंपनी लौट रहे जवान एएसआइ सतीश कुमार, सुखदेव ङ्क्षसह, राहुल शर्मा, मो. अ•ारुदीन खान, कांस्टेबल सुमन महाजन व मो. असरफ शामिल थे। मृतक सबके पीछे चल रहा था। इसी बीच जवान का पैर फिसल गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। कैंप कार्यालय से शव को निजी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बगहा ले जाया गया।

मृत जवान जम्मू के राजौरी जिला स्थित फलनी गांव का रहने वाला था। उसके स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को एनडीआरएफ टीम शव की तलाश में जुटी। साथियों के दावों के बीच गुरुवार को ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाया गया। जिसके सहयोग से एनडीआरएफ के जवान नदी की तलहटी तक पहुंचे। जहां हथियार समेत जवान का शव बालू में दबा मिला। बता दें कि मंगलवार की दोपहर कमरछिनवा गांव से लौटने के दौरान छह सदस्यीय दल में शामिल मो. असरफ गायब हो गया। साथी जवानों का दावा है कि नदी से आगे बढऩे के बाद अचानक जब असरफ नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में टीम लगातार सर्च अभियान चला रही थी।

--नदी में डूबे जवान का शव एनडीआरएफ, एसएसबी व जिला पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। उसका हथियार, मोबाइल व टोपी भी पानी से मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई या और कोई कारण है। -किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.