Move to Jagran APP

Muzaffarpur: ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार, अंतरजिला गिरोह से जुड़ा तार

Muzaffarpur Crime News मोतीपुर व बरूराज थाने की विशेष पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लूटपाट करने वाले छह लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिले के अलावा मोतिहारी में दिया वारदात को अंजाम। गिरोह में एक बहुरुपिया भी शामिल ट्रक चालकों को फांसने का करता था काम।

By Murari KumarEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 06:32 AM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 06:32 AM (IST)
Muzaffarpur: ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार, अंतरजिला गिरोह से जुड़ा तार
ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर, जाटी। मोतीपुर व बरूराज थाने की विशेष पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरूराज के विदुरिया चौक से ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले छह लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इनके तार अंतरजिला गिरोह से जुड़े हैं। इनके पास से चार कट्टा, सात कारतूस, एक मोबाइल व दो कार जब्त की गई। उक्त जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने प्रेसवार्ता में दी। कहा कि पूछताछ के बाद सभी को आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक बहुरुपिया भी पकड़ी गई है। बताया गया कि वह वेश बदलकर ट्रक चालकों को फंसाने का काम करती थी। 

loksabha election banner

बताया गया कि गुप्त सूचना कई अपराधी बिदुरिया चौक के पास लूटपाट की साजिश से जुटे हैं। सूचना पर एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद  के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की जिसमें सभी आरोपित पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि आठ मार्च को गोपालगंज के ट्रक मालिक से 30 हजार रुपये लूट व गोली मारने की वारदात को भी इसी गिरोह के लुटेरों द्वारा अंजाम दिया गया था। इसके अलावा मोतिहारी के डुमरिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर पिकअप चालक रामगढ़ के नीरज सिंह को गोली मारकर लूटपाट की थी। गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर चौक के धीरज कुमार, साहेबगंज राजवाड़ा के अशोक कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार व चुन्नू पासवान तथा साहेबगंज विशुनपुर के दिलीप उर्फ गुडिय़ा शामिल हैं। इन सभी को पूर्व के मामलों में भी संलिप्तता सामने आई है। इसके मदेनजर इन सभी पूर्व के केसों में रिमांड कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में मोतीपुर, बरूराज थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Holi 2021: बिहार के भिरहा में वृंदावन वाली होली, समरसता की पिचकारी से बरसता उल्लास का रंग

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: दरभंगा में दहाड़े वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, मैं क‍िसी के रहमो-करम पर नहीं, अपने दम पर बना मंत्री

यह भी पढ़ें: BRA Bihar University में खेल मद की राशि में 'खेल', शुल्क लेने के बाद भी कॉलेजों में नहीं होतीं गतिविधियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.