Move to Jagran APP

शिवहर: सीसीटीवी की निगेहबानी के बीच होगी इंटर परीक्षा, जानिए कुछ जरूरी गाइडलाइन

Sheohar News जिले के सात केंद्रों पर 5500 परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में लागू रहेगी धारा 144 परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में भाग लेने पर रोक परीक्षा के दौरान वाट्सएप ग्रुप पर जिलास्तरीय पदाधिकारी और बीएसईबी के अधिकारी करेंगे संवाद

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 03:39 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 03:39 PM (IST)
शिवहर: सीसीटीवी की निगेहबानी के बीच होगी इंटर परीक्षा, जानिए कुछ जरूरी गाइडलाइन
ब‍िहार में इंटर परीक्षा कराने की चल रही तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिवहर, जासं। जिले में पहली फरवरी से शुरू होने वाले इंटर परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सात केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। परीक्षा में पांच हजार 500 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सीसीटीवी की निगेहबानी में परीक्षा होगी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसका उल्ल्ंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के आसपास की मोबाइल व फोटोस्टेट की दुकान बंद रहेगी।

loksabha election banner

परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ व पेजर रखने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा के प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आन होगा। परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। किसी भी स्थिति में एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था नहीं होगी। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी, अभिभावक, वीक्षक या कोई भी व्यक्ति परीक्षा संचालन में व्यवधान करते पाया जाता है या फिर कदाचार करते-कराते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के अलावा स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र के बाहर- आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं, का बोर्ड लगाया जाएगा। जबकि इंटर परीक्षा 2022 को लेकर एक वाटसएप ग्रुप बनेगा। जिसमें डीएम व डीईओ के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारी शामिल होंगे। इस ग्रुप के जरिए आपस में संवाद किया जाएगा। बताते चलें कि इंटर परीक्षा के लिए नवाब हाई स्कूल शिवहर, राम खेलावन जंगी उच्च विद्यालय कुशहर, कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाकला पिपराही, गुदर जगदेव हाईस्कूल सोनौल सुल्तान पुरनहिया, टीआरएनआर हाईस्कूल फतेहपुर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिवहर व उत्क्रमित हाईस्कूल सुंदरपुर खरौना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बाबत डीएम और डीईओ को पत्र भेजकर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.