Move to Jagran APP

Coronavirus: सदर अस्पताल में छह लोगों के लिए गए नमूने, आठ की स्क्रीनिंग Muzaffarpur News

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने बताया कि रविवार को एसकेएमसीएच में 48 तथा सदर अस्पताल में आठ लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

By Murari KumarEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 05:51 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 05:51 PM (IST)
Coronavirus: सदर अस्पताल में छह लोगों के लिए गए नमूने, आठ की स्क्रीनिंग Muzaffarpur News
Coronavirus: सदर अस्पताल में छह लोगों के लिए गए नमूने, आठ की स्क्रीनिंग Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर में रविवार को 233 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आ गई। सबकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इधर, सदर अस्पताल में छह लोगों के नमूने लिए गए, जिनमें दो को निजी क्लीनिक से भेजा गया था। जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. सीके दास ने बताया कि निजी क्लीनिक को प्रपत्र दिया गया है। सभी सहयोग कर रहे हैं। दो लोगों को आज लाया गया।

loksabha election banner

 एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने बताया कि रविवार को एसकेएमसीएच में 48 तथा सदर अस्पताल में आठ लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 22 मार्च से अबतक 4371 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सभी संदिग्धों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है। होम क्वारंटाइन के दौरान डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि आठ दिन तक सर्वे अभियान चलेगा। तीसरे दिन तक एक लाख 66 हजार 809 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया। इसमें से सकरा में चार लोगों का नमूना लिया गया है।

367 टीम कर रहीं सर्वे

जिले में 367 टीम सर्वे कर रही है। यदि कोई भी गंभीर सर्दी-खांसी या सांस संबंधी बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित है उसकी जांच के बाद नमूना संग्रह किया जा रहा। पहले दिन तीन हजार 804 घर में टीम गई तथा 20 हजार 7 सौ 81 लोगों की हेल्थ जांच हुई। दूसरे दिन टीम 12263 घर में जाकर 61 हजार 407 लोगों का हेल्थ सर्वे किया। तीसरे दिन 14907 घर में टीम पहुंची तथा 78 हजार 9 सौ 96 लोगों का हेल्थ सर्वे किया गया। सर्वे के लिए प्रपत्र दिया गया है। जिसमें घर में रहने वाले सदस्य का नाम, ट्रैवेल हिस्ट्री व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।

  लॉकडाउन में अपने घर- परिवार के बीच रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि जिला कंट्रोल रूम के साथ प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं, जहां कोरोना से संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो तो सलाह ले सकते हैं। यह सेवा चौबीस घंटे दी जा रही है।

जिलास्तरीय कंट्रोल रूम में 24 घंटे सेवा : 0621-2266055-56 व टॉल फ्री नंबर 18003456158 तथा 104 पर बात करें।

कोरोना संदिग्ध को एंबुलेंस के लिए 6202296262 व 9852814006 पर सपर्क

प्रखंडस्तरीय कंट्रोल रूम

औराई - 9470003493, 9278881003, 8544421586

बंदरा - 9473162502, 9934206286, 8544421601

बोचहां - 9470003491, 9546177446, 8544421587

गायघट - 9470003492, 9934921415, 8544421588

कांटी - 9470003501, 9939666396, 8544421589

कटरा - 9470003488, 9835049538, 9631846467

कुढनी - 9470003485, 9430629422, 8544421591

मड़वन - 9473251414, 7992440021, 8544421600

मीनापुर - 9470003494, 9835230023, 8544421592

मोतीपुर - 9470003494, 9113393276, 7654353422

मुरौल - 9470003499, 7739564831

मुशहरी - 9470003472, 9431266429, 9102856250

पारू - 9470003498, 7004605772, 8544421596

साहेबगंज - 9470003478, 9472554051, 8544421597

सकरा - 9470003476, 9534647411, 8544421598

सरैया - 9470003477, 9934017664, 8544421599

कोरोना के संदिग्ध मरीज की जानकारी या इलाज में होने वाली परेशानी की जानकारी आप हमारे मोबाइल नंबर 9431270044 पर दें। हम समस्या को वरीय अधिकारी तक पहुंचाकर निदान की पहल करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.