Move to Jagran APP

सैकड़ों मतदाताओं का एक ही मोबाइल नंबर

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित व प्रामाणिक बनाने के लिए राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एनईआरपीएपी) आरंभ किया। मगर, जो रिपोर्ट जिलों से आई वह आयोग के लिए चिंताजनक थी। कारण यह कि इसमें सैकड़ों मतदाताओं का मोबाइल नंबर एक ही दिखा दिया गया।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 26 May 2015 09:37 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 09:46 PM (IST)
सैकड़ों मतदाताओं का  एक ही मोबाइल नंबर

मुजफ्फरपुर [प्रेम शंकर मिश्रा]। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित व प्रामाणिक बनाने के लिए राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एनईआरपीएपी) आरंभ किया। मगर, जो रिपोर्ट जिलों से आई वह आयोग के लिए चिंताजनक थी। कारण यह कि इसमें सैकड़ों मतदाताओं का मोबाइल नंबर एक ही दिखा दिया गया।

loksabha election banner

कई जगहों पर तो एक हजार से बारह सौ मतदाताओं का मोबाइल नंबर एक ही पाया गया। आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है।

ईआरएमएस (मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली) पर की गई इंट्री की समीक्षा में पूर्णिया व मधेपुरा को छोड़कर सभी जिलों में गड़बड़ी पाई गई।

सबसे खराब स्थिति भोजपुर की है। यहां तीन हजार से अधिक बूथों में एक ही मोबाइल नंबर को 20 से अधिक मतदाताओं के नाम से दर्ज किया गया है। कई मोबाइल नंबर को एक हजार से अधिक वोटरों का दिखाया गया है।

कहां किस तरह की मिली गड़बड़ी : पश्चिमी चंपारण, गया, मधुबनी, पटना, दरभंगा, कटिहार, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सहरसा, रोहतास व जहानाबाद में सौ से पांच सौ बूथों में एक ही मोबाइल संख्या को 20 से अधिक मतदाताओं के नाम से दर्ज कर दिया गया है। कई मोबाइल नंबर ऐसे हैं, जिसे आठ सौ से अधिक वोटरों का दिखा दिया गया।

मुजफ्फरपुर, सुपौल, किशनगंज, बक्सर, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, औरंगाबाद, बांका, कैमूर, नवादा, अररिया, अरवल, नालंदा, खगडिय़ा, शिवहर, समस्तीपुर व सिवान में करीब सौ बूथों में इस तरह की गड़बडिय़ां पाई गई हैं। यहां कई मोबाइल नंबर ऐसे हैं जिसे 12 सौ मतदाताओं का दिखाया गया है।

जिलावार गलत पाए गए बूथ व मोबाइल नंबरों की संख्या

जिला बूथ मोबाइल

प. चंपारण 550 21285

पू. चंपारण 51 2,562

शिवहर 03 67

सीतामढ़ी 170 5,730

मधुबनी 323 9,925

सुपौल 79 2,572

अररिया 27 776

किशनगंज 79 3,084

कटिहार 234 10,261

सहरसा 152 5,882

दरभंगा 279 10,723

मुजफ्फरपुर 85 2,792

गोपालगंज 50 1,584

सिवान 01 24

सारण 175 5,549

वैशाली 50 1,361

समस्तीपुर 02 43

बेगूसराय 46 1,604

खगडिय़ा 22 732

भागलपुर 58 3,288

बांका 36 921

मुंगेर 41 1,217

लखीसराय 39 1,189

शेखपुरा 180 7,518

नालंदा 26 671

पटना 322 9,517

भोजपुर 3,370 1,53,401

बक्सर 63 1,795

कैमूर 32 986

रोहतास 135 3,829

अरवल 27 1,694

जहानाबाद 114 6,441

औरंगाबाद 37 1,051

गया 419 15,822

नवादा 32 861

जमुई 56 1,513

कुल 7,365 2,98,271


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.