Move to Jagran APP

समस्तीपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: बह रही बदलाव की बयार, कई गवां बैठे अपनी कुर्सी

समस्तीपुर पंचायत मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021 समस्तीपुर के मोरदीवा स्थित महिला आइटीआई कॉलेज मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। दंडाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस को तैनात किए गए हैं। 24 नवम्बर को पटोरी और विद्यापतिनगर प्रखंड के 28 पंचायतों में मतदान कराया गया था।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 26 Nov 2021 07:32 AM (IST)Updated: Fri, 26 Nov 2021 02:09 PM (IST)
समस्तीपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: बह रही बदलाव की बयार, कई गवां बैठे अपनी कुर्सी
मतगणना केन्द्र के अंदर सिर्फ अभ्यर्थी और अभिकर्ताओं को जाने की अनुमति दी गई है।

समस्तीपुर, जासं। जिले के पटोरी प्रखंड की तारा धमौन पंचायत की मुखिया प्रत्याशी नवीता कुमारी 1070 मत प्राप्त कर जीत हासिल कीं। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी सुबोध कुमार राय को हराया है। वहीं उत्तरी धमौन के मुखिया प्रत्याशी ने 1248 मत लाकर जीत हासिल की है। उनके निकटतम प्रत्याशी अनिता राय को केवल 938 मत मिले हैं। दूसरी आेर विद्यापतिनगर प्रखंड की मनियारपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी ने 2647 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्नेलता देवी को 1675 मत ही मिले। गढसिसई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रतन कुमार 2242 मत प्राप्त कर जीत हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने निकटतम प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार को हराया।  सिमरी पंचायत से देवांती देवी मुखिया चुनी गई हैं। उन्हें 2 हजार 657 मत प्राप्त हुए। उनकी निकटतम प्रत्याशी नीलम देवी को केवल 2308 मत मिले।

loksabha election banner

पंचायत चुनाव में इस बार बदलाव की बयार बह रही है। कई मुखिया अपनी कुर्सी गवां बैठे है। अन्य चरणों की तरह इस चरण में भी नए और युवा उम्मीदवार पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है। आठवें चरण में पटोरी और विद्यापतिनगर प्रखंड की मतगणना चल रही है शुक्रवार की सुबह से प्रारंभ मतगणना के परिणाम आने से शुरू हो गए हैं। देर शाम तक सभी परिणाम आ जाएंगे। मोरदीवा स्थित महिला आईटीआई कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। सभी छह पदों के लिए गिनती एक साथ कराई जा रही है। अब तक जो परिणाम आए हैं, उसके मुताबिक पटोरी प्रखंड के असरफपुर सुपौल पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी 894 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी रामवकील पासवान को 757 मत मिला। इसी तरह तारा धमौन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नवीता कुमारी 1070 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रत्याशी सुबोध कुमार राय को 824 मत प्राप्त हुआ।उत्तरी धमौन से मुखिया प्रत्याशी सुषमा भारती 1248 मत लाकर जीत हासिल की। निकटतम प्रत्याशी अनिता राय को 938 मत मिला।

इसी प्रकार विद्यापतिनगर प्रखंड के सोठगामा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजू देवी 1226 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रत्याशी कोमल कुमारी को 987 मत मिला। कांचा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कविता कुमारी 1560 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रत्याशी नूतन प्रिया को 1269 मत मिला। इसी प्रकार मनियारपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बेबी देवी 2647 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रत्याशी स्नेलता देवी को 1675 मत मिला। गढसिसई पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रतन कुमार 2242 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया। उनके निकटतम प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार को 2114 मत मिला। इसी प्रकार सिमरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी देवांती देवी 2657 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि निकटतम प्रत्याशी नीलम देवी को 2308 मत मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.