Move to Jagran APP

समस्‍तीपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: बिथान और स‍िंघिया में हार गए कई दिग्गज प्रत्याशी, जान‍िए कौन रहा व‍िजेता

Samastipur Panchayat Mukhiya Election Result 2021समस्‍तीपुर ज‍िले में इस बार पंचायत चुनाव में कई चौकाने वाले पर‍िणाम सामने आए। कई नए मुख‍िया बने हैं। मतगणना को लेकर दिनभर केन्द्र के बाहर उम्मीदवार और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 10 Dec 2021 03:58 PM (IST)Updated: Fri, 10 Dec 2021 09:02 PM (IST)
समस्‍तीपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: बिथान और स‍िंघिया में हार गए कई दिग्गज प्रत्याशी, जान‍िए कौन रहा व‍िजेता
समस्‍तीपुर ज‍िले में मतदान केन्द्र के बाहर लोगों की भीड़। जागरण

समस्‍तीपुर, जासं।  दसवें चरण का मतगणना परिणाम भी पहले के ही तरह रहा। इस चरण में हुए दो प्रखंडों के चुनाव में भी कई दिग्गज धराशायी हो गए। नए चेहरे पर मतदाताओं ने भरोसा जताते हए विजय श्री का आर्शीवाद दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मोरदीवा स्थित महिला आइटीआई कॉलेज मैदान में बिथान और ङ्क्षसघिया प्रखंड में हुए पंचायत चुाव की मतगणना कराई गई। मतगणना को लेकर दिनभर केन्द्र के बाहर उम्मीदवार और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। जीतने के साथ ही समर्थकों की भीड़ फूल-माला से प्रत्याशियों को लादकर  ज‍िंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

loksabha election banner

बिथान प्रखंड के हुए चुनाव में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 50 से आशा देवी 15134 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 10031 मत मिला। इसी प्रकार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 51 से रंजत कुमार 4686 मत प्राप्त कर जीतने में कामयाब रहे। उनके निकटतम प्रत्याशी रामदयाल भारती को 4647 मत प्राप्त हुआ।

बिथान प्रखंड के बेलसंडी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नुनुवती देवी 3063 मत प्राप्त कर जीती। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चन्द्रकला देवी को 2090 मत मिला। सखवा पंचायत से हरदेव मुखिया 979 मत प्राप्त कर मुखिया बने। उनके निकटतम प्रत्याशी अनिता देवी को 859 मत मिला। नरपा पंचायत से मंगली देवी 2697 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि निकटतम प्रत्याशी नीलम देवी को 1736 मत मिला। सलहा बुजुर्ग पंचायत से दूरदाना प्रवीण 2439 मत प्राप्त कर मुखिया बनी। निकटतम प्रत्याशी उरूल अहमद को 1353 मत मिला। सलहा चंदन पंचायत से राजेश कुमार 1133 मत प्राप्त कर मुखिया बने। उनके निकटतम प्रत्याशी भिखारी लाल को 696 मत मिला। जगमोहरा पंचायत से रूकसाना सुलतान 1929 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कविता देवी को 1416 मत मिला। सोहमा से मुखिया पद पर सुलताना बेगम 2206 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को 1507 मत मिला।

पुसहो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी 1656 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिता देवी को 1418 मत प्राप्त हुआ। करांची पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेन्द्र मुखिया 1657 मत प्राप्त जीते। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रिजवान अली को 1610 मत मिला। बिथान पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कृष्णा देवी 1227 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि निकटतम प्रत्याशी कुमारी बबीता राय को 883 मत मिला। सिहमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेश कुमार यादव 1616 मत प्राप्त कर जीतने में कामयाब रहे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वदी ब्यूटी देवी को 990 मत मिला। मरथुआ पंचायत से उपेंद्र यादव 1099 मत प्राप्त कर मुखिया बने। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार को 1066 मत मिला। इसी प्रकार उजान पंचायत से सुनीता देवी 1341 मत प्राप्त कर मुखिया बने। उनकी निकटतम प्रत्याशी ज्यंती देवी को 1300 मत मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.