Move to Jagran APP

आरआरबी-एनटीपीसी के रिवाइज्ड परिणाम जारी करने की मांग, समस्तीपुर में तिरंगा यात्रा

Samastipur News एनटीपीसी एवं ग्रुप डी की परीक्षा तत्काल स्थगित करने की मांग कमेटी गठित करने से नहीं चलेगा रिवाइज्ड परिणाम एवं ग्रुप डी के नया सिलेबस वापस ले सरकार 28 जनवरी को आइसा- इनौस ने बिहार बंद का किया आह्वान।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 05:41 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 05:41 PM (IST)
आरआरबी-एनटीपीसी के रिवाइज्ड परिणाम जारी करने की मांग, समस्तीपुर में तिरंगा यात्रा
तिरंगा मार्च में शामिल छात्र व युवा। फोटो-जागरण

समस्तीपुर, जासं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरआरबी-एनटीपीसी के रिवाइज्ड परिणाम जारी करने एवं ग्रुप डी के नए सिलेबस को वापस लेने को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला। छात्र- युवाओं ने 125 फिट का तिरंगा झंडा अपने- अपने हाथों में लेकर शहर के पटेल मैदान के समीप स्थित गोलंबर से तिरंगा मार्च निकाला। मार्च समाहारण्यालय, बस स्टैंड, ओवरब्रिज होते हुए बाजार भ्रमण के बाद पुनः पटेल गोलंबर पर पहुंच कर मार्च सभा में तब्दील हुई। अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की।

loksabha election banner

संचालन संजीव कुमार ने किया। आइसा नेताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-युवा अधिकारों तथा गणतंत्र की रक्षा करते हुए आंदोलनरत छात्र-युवा अपने आक्रोश को मोदी-नीतीश सरकार के खिलाफ मोड़ दें तथा चरणबद्ध आंदोलन खड़ा करते हुए रेलवे बेचने व नौकरियां खत्म करने पर आमदा मोदी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर कर दें। प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार और 19 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली नीतीश सरकार छात्र-युवाओं के प्रति संवेदनहीन बनी हुई हैं। रोजगार के नए सृजन की बजाए उसमें लगातार हो रही कटौती ने आज छात्र-युवाओं की जिंदगी व भविष्य को पूरी तरह से अधर में लटका दिया है।

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि छात्रों के आंदोलन के दबाव में रेलवे बोर्ड ने जल्दबाजी में एनटीपीसी के परिणाम एवं ग्रुप डी के सीबीटी-1 परीक्षा को तत्काल स्थगित करने एवं जांच कमेटी बनाने का आश्वासन छात्रों को दिया है जो छात्र हित में सकारात्मक कदम नहीं है। आइसा मांग करती है कि एनटीपीसी के पुनः रिवाईज्ड रिजल्ट जारी करते हुए ग्रुप डी का नया सिलेबस को रद कर पुराने सिलेबस के अनुसार परीक्षा आयोजित कर नियुक्ति करने की घोषणा करें अन्यथा छात्र अपने हक अधिकार के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे। 28 जनवरी को आइसा-इनौस ने एनटीपीसी में व्यापक धांधली एवं ग्रुप डी में नोटिफिकेशन के खिलाफ बिहार बंद का आयोजन किया जाना है।

आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कैरियर की चिंता में और सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ आज छात्र सड़क पर है जिसके साथ हम मजबूती से खड़े हैं। सरकार छात्रों पर दमन करना बंद करें। तिरंगा यात्रा में ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, आइसा के प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, द्रख्शा जवी, दीपक यदुवंशी, सिमरन, मनीष राय, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, रवि रंजन कुमार, हगुड्डू कुमार, मंजय कुमार, प्रमित कुमार, धीरज कुमार, सोनू कुशवंशी, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद, अमन, राहूल, पिंटू, इम्तियाज, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, मिथलेश कुमार, मो. सगीर आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.