Move to Jagran APP

Bihar Chunav Results 2020: राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने जदयू के शरफुद्दीन को दी करारी शिकस्त

Bihar Chunav Results 2020 एकतरफा मुकाबले में चेतन ने मो. शरफुद्दीन को दी 35 हजार 461 मतों से मात। चेतन को मिले 72 हजार 818 मत शरफुद्दीन को 36357 मत। शुरूआती दौर से ही राजद प्रत्याशी ने जदयू प्रत्याशी पर बनाए रखी बढ़त।

By Murari KumarEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 10:08 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:08 PM (IST)
Bihar Chunav Results 2020: राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने जदयू के शरफुद्दीन को दी करारी शिकस्त
शिवहर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्‍याशी चेतन आनंद

शिवहर, जेएनएन। Bihar Chunav Results 2020: शिवहर विधानसभा सीट (Sheohar Assembly) पर राजद (RJD) प्रत्याशी चेतन आनंद (Chetan Anand) ने कब्जा जमा लिया है। महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने 72 हजार 818 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सह निवर्तमान विधायक व जदयू प्रत्याशी मो. शरफुद्दीन को 35 हजार 461 मतों के भारी अंतर से शिकस्त देने में कामयाबी पाई है। जदयू प्रत्याशी मो. शरफुद्दीन को 36 हजार 357 मत मिले। चेतन आनंद को 42.69 व शरफुद्दीन को 21.28 फीसद मत मिले। जबकि, तीसरे स्थान पर लोजपा के विजय कुमार पांडेय रहे।

loksabha election banner

 विजय को कुल 18748 मत मिले। उन्हें 10. 94 मतों से संतोष करना पड़ा। चौथे स्थान पर भाजपा के बागी सह निर्दलीय राधाकांत गुप्ता रहे। उन्हें 14 हजार 178 मत मिले। इसके अलावा बसपा के संजीव कुमार गुप्ता को 4049, बज्जिकांचल विकास पार्टी के अमरेंद्र कुमार को 1049, ऑल इंडिया फावार्ड ब्लॉक के नथुनी महतो को 810, राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के मंत्जिर आलम को 940, जन अधिकार पार्टी के मो. वामिक को 3415, द प्लुरल पार्टी के रंजीव कुमार झा को 1248, जनता दल राष्ट्रवादी के श्रीनारायण सिंह को 3952, राजपा के संजय प्रसाद को 1173, निर्दलीय अंगेश कुमार सिंह को 1489, वीरेंद्र यादव को 4030, संजय संघर्ष सिंह को 2934 मत मिले। जबकि, 3711 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

बताते चलें कि जिले के कुल तीन लाख दो हजार 938 मतदाताओं में से एक लाख 71 हजार 326 मतदाताओं ने मतदान किया था। इनमें एक लाख 70 हजार 774 ने ईवीएम व 552 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.