Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस 2022: सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में अलर्ट

Republic Day 2022 Alert विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी डीएम एसएसपी और एसपी को पत्र भेजकर अलर्ट किया था । इसमें राज्य में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 10:36 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:36 AM (IST)
गणतंत्र दिवस 2022: सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में अलर्ट
विशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अभियान चलाने का दिया आदेश।

मुजफ्फरपुर, जासं। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रविरोधी एवं अराजक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न किए जाने की रिपोर्ट के बाद डीएम प्रणव कुमार ने पदाधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने सभी एसडीओ, डीएसपी और एसडीपीओ को जिले में सतर्कता बरतने एवं विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके आलोक में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को बेतार संवाद जारी किया है। इसमें सभी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने को कहा गया है। मालूम हो कि विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को पत्र भेजकर अलर्ट किया था। इसमें राज्य में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है। दरभंगा जंक्शन, बांका के एक शिक्षण संस्थान व सिवान में बम विस्फोट को लेकर विशेष अलर्ट किया गया है। 

loksabha election banner

डीएम एवं एसएसपी ने किया परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास

गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पंडित नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त यहां झंडा फहराएंगे व परेड की सलामी लेंगे। इसकी तैयारी का डीएम प्रणव कुमार एवं एसएसपी जयंत कांत ने जायजा लिया। दोनों पदाधिकारियों ने परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी भी मौजूद थे।  

विशेष लोक अभियोजक बजरंग प्रसाद सिंह का दिल का दौरा पडऩे से निधन

मुजफ्फरपुर : उत्पाद एवं मद्यनिषेध मामले के विशेष लोक अभियोजक बजरंग प्रसाद (71) का सोमवार की सुबह पंखाटोली आवास पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे वर्ष 1978 से वकालत पेशा में थे। उनका अंतिम संस्कार पीयर थाना के तेपरी में किया गया। वे लंबे समय से उत्पाद एवं मद्यनिषेध के विशेष लोक अभियोजक थे। इससे पहले अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार प्रतिषेध मामले के भी विशेष लोक अभियोजक रह चुके थे। वे बेहद कर्मठ व विवादों से रहित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग की समीक्षा बैठक में उन्हें विशेष लोक अभियोजक के पद से हटाने की अनुशंसा की गई थी। उनके निधन की सूचना पर कचहरी परिसर का माहौल गमगीन हो गया। उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.अजय नारायण, महासचिव परिमलेश कुमार सदन, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सचिदानंद सिंह, बिहार विधान परिषद के उपनेता देवेशचंद्र ठाकुर, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नवलकिशोर प्रसाद सिन्हा, पूर्व महासचिव प्रवीण कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष डा.संगीता शाही, सुनीता कुमारी,अंजू रानी, सुशील कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह, प्रमोद शुक्ला, रिजवान एजाजी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार ओझा, कमलेश कुमार,लवली कुमारी, लता पूनम, रेणु शुक्ला, अमित प्रकाश श्रीवास्तव, नंद कुमार सिंह, सत्येंद्र पाठक, किरण श्री, दीपक कुमार, गोपाल झा, रजनीश कुमार, निखिल वर्मा, रामाधार सिंह, शशि रंजन, संतोष कुमार, चंदन शर्मा, मनोज कुमार, राकेश कुमार, शिशिर कुमार, संतोष बसंत,शिवनाथ साह, संतोष कुमार झा, प्रशांत गिरि, डा.विक्रम कुमार सिंह, ऋषि प्रसाद शर्मा, मो.जमालुद्दीन, सुनील यादव, राजेश कुमार व राजू कुमार आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.