Move to Jagran APP

ब‍िहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 22 दिन में रिकार्ड 1.68 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Darbhanga News 130555 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए किया आनलाइन भुगतान अंतिम तिथि आज। सरकारी व निजी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की बढ़ती मांग को देखते हुए रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला माना जा रहा है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 04:52 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 04:52 PM (IST)
ब‍िहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 22 दिन में रिकार्ड 1.68 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ल‍िए आनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2022) के लिए पिछले 22 दिनों में रिकार्ड एक लाख 68 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 130555 अभ्यर्थियों ने शुल्क सहित अपना पूर्ण आवेदन फार्म आनलाइन जमा कर दिया है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि बीएड के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। सरकारी एवं निजी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की बढ़ती मांग को देखते हुए छात्र-छात्राएं इस कोर्स को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला मान रहे हैं।

loksabha election banner

कहा कि पिछले वर्ष 37350 सीटों पर 99.52 प्रतिशत नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित की गई थी। सीइटी-बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप स‍िंह एवं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद प्रवेश परीक्षा को लेकर रोजाना अपडेट ले रहे हैं। आवेदन मंगलवार यानि 17 मई तक ही लिया जा सकेगा।

असुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी सुलभ बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी हेल्पडेस्कसीइटी2022 एट द रेट जीमेल.काम पर मेल कर सकते हैं।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

- आवेदन शुल्क (सामान्य श्रेणी) - एक हजार रुपये

- आवेदन शुल्क (ईडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी और महिला) - 750 रुपये

- आवेदन शुल्क (एससी एवं एसटी)- 500 रुपये

- आवेदन फार्म भरने की तिथि - 25 अप्रैल 2022 से

- आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि - 17 मई 2022

- आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ) 21 मई 2022

- आनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि - 18 मई से 21 मई तक

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - नौ जून 2022 से

- प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि - 23 जून 2022

इन विश्वविद्यालय के अधीन बीएड कालेजों में पूरी होगी नामांकन प्रक्रिया

- विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना

- बीएनएमयू, मधेपुरा

- एलएनएमयू, दरभंगा

-एमएमएच विवि, पटना

- मुंगेर विवि, मुंगेर

- पाटलिपुत्र विवि, पटना

- पूर्णिया विवि, पूर्णिया

- टीएमबी विवि, भागलपुर

- वीकेएसयू, आरा

- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर

- आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना

- जेपी विश्वविद्यालय, छपरा

- केएसडीएसयू, दरभंगा

- मगध विश्वविद्यालय, गया

नोट ( इन विवि के अधीन 342 बीएड कालेज एवं संस्थान में कुल 37350 सीटों पर किए जाएंगे नामांकन आमंत्रित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.