Move to Jagran APP

नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच परिचालित मेल एक्सप्रेस रद, कई ट्रेनों के मार्ग बदले

East Champaran वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र में जानकारी देते हुए बताया कि इस रेलखंड पर चलने वाली बांद्रा स्पेशल और 5215 स्पेशल एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। जबकि सप्त क्रांति का रूट डायवर्ट कर मुजफ्फरपुर वाया छपरा होते हुए परिचालन कराया जा रहा है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 04:23 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jul 2021 06:54 PM (IST)
नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच परिचालित मेल एक्सप्रेस रद, कई ट्रेनों के मार्ग बदले
बाढ़़ ने बढ़ाई रेल यात्र‍ियों की परेशानी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पूर्वी चंपारण, जासं। नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच पुल संख्या 248 (किलोमीटर 195/5-6) पर बाढ़ का पानी रविवार को अचानक बढ़ गया। रेल प्रशासन ने सुरक्षा की ²ष्टि से फिलहाल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 05215 एवं 05216 एक्सप्रेस ट्रेन को अगले आदेश तक रद कर दिया गया है। वहीं मार्ग परिवर्तन कर लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन किया गया है। वहीं आंशिक रुप से आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली गरीब रथ गाड़ी संख्या 04010-04009 को मोतिहारी के बजाए बेतिया तक ही परिचालन किया जाएगा। बेतिया से ही यह गाड़ी वापस लौट जाएगी। इधर पाटलिपुत्र से नरकटियागंज स्पेशल गाड़ी संख्या 05201 नरकटियागंज की जगह मुजफ्फरपुर तक ही परिचालित होगी।

loksabha election banner

पांचवें दिन नरकटियागंज-लौरिया मार्ग में आवागमन बाधित

लौरिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग का आवागमन बाढ़ के पांचवें दिन भी बाधित रहा। अभी भी इस मार्ग से पैदल, मोटरसाइकिल व चार पहिया गाड़ी से अवागमन ठप है। वहीं इस मार्ग में अशोक स्तंभ के पास बहे डायवर्सन पर अभी भी करीब तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है। वही रामनगर मार्ग गाडिय़ों का परिचालन सामान्य हो गया है, लोग पैदल भी आ जा रहे है। लौरिया साहू जैन प्लस टू विद्यालय तथा साहू जैन स्टेडियम में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। गोनौली डुमरा, मलटोलवा, बरवा काला, नुनिया टोला, परोरहा, भेडि़हारवा आदि गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कटा हुआ है।

रक्सौल-दरभंगा रेल ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य तेज

रक्सौल-दरभंगा रेल ट्रैक पर विद्युत रेल परिचालन को लेकर विधुतीकरण का कार्य जोरो पर है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस रेल खंड पर सरकारी घोषणा के अनुरूप निर्धारित समय से परिचालन शुरू हो सकता है। इससे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, वहीं सुविधाओं में भी इजाफा होगा। बता दें कि बीते वर्ष बेतिया सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के द्वारा इस रेल खंड पर विद्युत रेल परिचालन शुरू किए जाने की घोषणा के बाद विधुतीकरण कार्य शुरु किया गया था।

नदियों का बढ़ा जल स्तर

हाल ही में आई बाढ़ के बाद लोग अभी संभले भी नहीं थे कि लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें फिर बढ़ा दी हैं। जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति है। करीब आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है। लोगों के सामने अपना घर छोड़कर सड़क किनारे या ऐसे ही किसी ऊंचे स्थान पर शरण लेने की मजबूरी है। उनके सामने खाने-पीने की भी समस्या है। लालबकेया, सिकरहना एवं गंडक नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। अधिकारियों द्वारा तटबंध का भी निरीक्षण किया जा रहा है। बचाव दल को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.