Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

Bihar crime होली करीब होने की वजह से पश्चिम चंपारण में शराब धंधेबाज सक्रिय हो गए हैं। हालांकि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ पड़ोसी राज्य के धंधेबाज काफी सक्रिया हैं।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 16 Mar 2021 04:23 PM (IST)Updated: Tue, 16 Mar 2021 04:23 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में शराब धंधेबाजों पर हो रही कार्रवाई।

पश्चिम चंपारण, जासं। बिहार पुलिस की छापेमारी में पश्चिम चंपारण के कई जगहों से शराब जब्त करने के साथ धंधेबाजों पर कार्रवाई की गई। शिकारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सोमवार की शाम तरहरवा गांव से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से 16 लीटर शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान शिकारपुर गांव निवासी मंथन सहनी और खोबारी साह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मंथन सहनी 6 लीटर शराब व खोबारी साह 10 लीटर चुलाई शराब लेकर शिकारपुर गांव की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने सूचना पर छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रशिक्षु डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया कि शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 

loksabha election banner

40 लीटर चुलाई शराब और बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार 

बगहा नगर थाना की पुलिस ने 40 लीटर शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार की अगुवाई में अवर निरीक्षक मो. सलाहुद्दीन के साथ टीम ने छापेमारी कर बनचहरी निवासी जीतू राम को बाइक पर ले जाते 40 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कई धंधेबाजों के नाम उजागर किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त 

 गोपालपुर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। धंधेबाज की पहचान इसी थाना के विरईठ निवासी नन्दलाल राम के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि संध्या गश्ती दल ने परसौना पोखरा के पास से धंधेबाज को पकडा। वह शराब के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। संदेह होने पर गश्ती दल ने उसे रोककर तलाशी लिया। उसके पास से दो लीटर देसी शराब बरामद किया गया। शराब बाइक भी जब्त किया गया।  मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

 चौकीदारों को शराब बरामदगी को लेकर निर्देश 

पिपरासी स्थानीय थाने पर नए थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण कर लिया है।थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर चौकीदारों को सख्त हिदायत दी गई है। पंचायत चुनाव और होली को देखते हुए शराब धंधेबाजों पर विशेष नजर रखनी है ।  किसी के क्षेत्र में शराब दूसरी टीम द्वारा पकड़ी जाती है तो संबंधित चौकीदार पर कार्रवाई की जाएगी। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस उप निरीक्षक एमके ङ्क्षसह, भीमसेन यादव, एसआइ उमेश यादव के साथ भी बैठक कर विधि व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.