नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने बैरिया में निजी कंपनी के प्रबंधक को लूटा
अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने यूपी के बनारस स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत प्रबंधक को नशा खिलाकर लूट लिया।

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने यूपी के बनारस स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत प्रबंधक को नशा खिलाकर लूट लिया। इसके बाद कार से उन्हें उतार दिया। फिर वे किसी तरह बैरिया बस स्टैंड पहुंचे और अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें स्थानीय एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। होश आने पर उनकी पहचान मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के नौवकरही गांव निवासी दीपक झा के रूप में हुई है। अहियापुर थाने की पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी है।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह गोंदिया एक्सप्रेस से वे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरे थे। मधुबनी स्थित घर जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड पहुंचे। इसी दौरान कार सवार तीन युवक मिले। बातचीत के क्रम में उन्होंने दरभंगा फिर वहां से मधुबनी की बस पकड़ने की बात बताई। इस पर कार सवार युवकों ने दरभंगा छोड़ने की बात बोलकर उन्हें बैठा लिया। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद एक चाय की दुकान पर कार को रोकी। तीनों चाय पीने को चले गए। इसी दौरान एक युवक ने उन्हें भी चाय दिया। चाय पीने के बाद उन्हें बेहोशी जैसी होने लगा। कार सवार युवकों ने कहा कि आगे पुलिस की जांच हो रही है। इसके बाद उनका बैग समेत पूरा सामान लूट लिया और उन्हें वहीं पर उतार दिया। बैग में मोबाइल, पैन, आधार कार्ड व नकदी समेत अन्य समान थे। वे किसी तरह बस स्टैंड पहुंचे और अचेत होकर गिर गए। जब होश आया तो अपने को अस्पताल में पाया।
---------
Edited By Jagran