Move to Jagran APP

शिवहर में अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख, अलर्ट पर अग्निशमन विभाग

Sheohar News घटना शिवहर प्रखंड के सुगिया कटसरी राजपूत टोले की। शुक्रवार की अलसुबह अचानक लगी आग में दो लोगों का घर समेत सर्वस्व जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग में सुगिया कटसरी राजपूत टोला वार्ड 12 स्थित हरिनारायण सिंह व उनके पड़ोसी का घर समेत सर्वस्व जल गया।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 04:54 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 04:54 PM (IST)
शिवहर में अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख, अलर्ट पर अग्निशमन विभाग
शिवहर: सुगिया कटसरी गांव में लगी आग में जले घर।

शिवहर, जागरण संवाददाता। शहर से सटे शिवहर प्रखंड के सुगिया कटसरी में शुक्रवार की अलसुबह अचानक लगी आग में दो लोगों का घर समेत सर्वस्व जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग में सुगिया कटसरी राजपूत टोला वार्ड 12 स्थित हरिनारायण सिंह व उनके पड़ोसी का घर समेत सर्वस्व जल गया। जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, अन्न, वस्त्र, उपस्कर, बर्तन, नगदी, जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री समेत सर्वस्व जलकर राख में बदल गया था। ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही आसपास के घरों को जलने से बचाया।

loksabha election banner

 तत्काल आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है। माना जा रहा हैं कि, बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बताते चले कि, पिछले 15 दिनों के भीतर अगलगी की आधा दर्जन छोटी बड़ी घटनाएं हुई है। जिसमें लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। साथ ही 50 से अधिक लोग प्रभावित हुए है। पुरनहिया प्रखंड का बेदौल बाज, तरियानी प्रखंड का कुशहर और सरवरपुर स्थित पूरी बस्ती आग की वजह से राख में बदल गई है। इसके अलावा इलाके में अगलगी की हुई घटनाओं ने लोगों का सर्वस्व बर्बाद कर दिया है।

अलर्ट पर अग्निशमन विभाग, जारी किया महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर

शिवहर : अगलगी की घटनाओं पर रोक के लिए जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवींद्र राम के निर्देश पर अग्निशमन विभाग की टीमें लगातार सुदूर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चला रही है। इस दौरान लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी जा रही है। साथ ही अगलगी नहीं हो, इसके लिए भी टिप्स दे रही है। इसके अलावा विभाग द्वारा महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर जारी किया गया है। ताकि, अगलगी की स्थिति में तुरंत सूचना मिल सके और आग पर काबू पाया जा सके। इसके तहत जिला अग्निशमन केंद्र के दूरभाष नंबर 06226257009 और मोबाइल नंबर 7485805977 पर काल किया जा सकता है।

 पदाधिकारी रवींद्र राम के मोबाइल नंबर 7050867494 व प्रधान अग्निक पिंटू कुमार के मोबाइल नंबर 6299381663 पर सूचना दी जा सकती है।शिवहर प्रखंड के लोग अगलगी की स्थिति में मुकेश कुमार को मोबाइल नंबर 8002268447, कोपिंद्र प्रसाद को 9523310270, पन्नालाल पासवान को 9060961298, अखिलेश कुमार यादव को 9113457375, वंदनारायण यादव को मोबाइल नंबर 8825144036 व राकेश रौशन को 8340506670 पर काल कर अगलगी की सूचना दे सकते है। जबकि, तरियानी में मुकेश कुमार को 9835770075, पिपराही में अमित कुमार को 6204488675, हिरम्मा में विवेक सुमन को 9555920144 व श्यामपुर भटहां में मिथुन कुमार को मोबाइल नंबर 9661631518 पर काल कर अगलगी की जानकारी दे सकते है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.