Move to Jagran APP

रक्सौल में निजी स्कूल व कोचिंग संचालकों ने एसडीओ और विधायक को सौंपा ज्ञापन

East Champaran Raxaul News कोचिंग संचलको की समस्याओं से राज्य और केंद्र सरकार कराया जाएगा अवगत। लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों और कोचिंग संचलकों के स्थिति से रूबरू हुए विधायक व अधिकारी। विधयक प्रमोद कुमार सिन्हा ने शिक्षकों को आश्वासन दिया।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 10:26 AM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 10:26 AM (IST)
रक्सौल में निजी स्कूल व कोचिंग संचालकों ने एसडीओ और विधायक को सौंपा ज्ञापन
रक्सौल निजी स्कूल शिक्षकों से बातचीत करते विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो.अनिल कुमार सिन्हा

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। निजी स्कूल संचालकों और कोचिंग संस्थानों ने स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और डीएसपी आरती कुमारी को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों और कोचिंग संचलकों के आर्थिक तंगी की स्थिति से रूबरू कराया। भाजपा युवा मोर्चा के अनीश उपाध्य्या के नेतृत्व में शिक्षकों ने आवेदन दिया। जिसमें बताया है कि कोविड 19 के कारण पिछले नौ माह से कोचिंग और स्कूल बंद है। जिसके कारण शिक्षित बेरोजगार शिक्षकों के समक्ष परिवार का भरणपोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही भाड़े के भवन में चल रहे उक्त संस्थानों को विधुत विपत्र आदि दिए जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। इस परिस्थिति में सरकार निजी स्कूल के शिक्षकों को आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया है।

prime article banner

 बताया निजी स्कूल शिक्षक हो या सरकारी स्कूल के शिक्षक दोनों देश के भविष्य यानी शिक्षित समाज बनाने में सहयोग कर रहे है। देश के बच्चों का भविष्य सवारने वाले शिक्षको भविष्य की सरकार को थोड़ी चिंता करने की बात कही है। विधयक श्री सिन्हा ने शिक्षकों को आश्वासन दिया। जिसमें कहा कि इस समस्या की ओर सरकार का ध्यानाकृष्ट कराया जाएगा।

 इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेशकार्य समिति सदस्य  गुड्डू सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ई.जितेंद्र कुमार, सांगठनिक जिलाध्यक्ष वरुण सिंह,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगतजी आदि उपस्थित थे। इन लोगो ने निजी स्कूल और कोचिंग संचलको की समस्याओं से राज्य और केंद्र सरकार को अवगत करने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.