Move to Jagran APP

राजनीति पृष्ठभूमि में चर्चित, विकास में फिसड्डी

मुजफ्फरपुर। शिक्षा के साथ राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर चर्चित दरभंगा जिले के सिहवाड़ा के अरई-बिरदीपूर प

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jun 2018 01:45 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jun 2018 01:45 PM (IST)
राजनीति पृष्ठभूमि में चर्चित, विकास में फिसड्डी
राजनीति पृष्ठभूमि में चर्चित, विकास में फिसड्डी

मुजफ्फरपुर। शिक्षा के साथ राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर चर्चित दरभंगा जिले के सिहवाड़ा के अरई-बिरदीपूर पंचायत आज के दिनों में विकास से कोसों दूर है। कभी यहां के लोग जिले के विकास के लिए अग्रसर रहते थे। लेकिन, आज इस पंचायत को देखने वाला कोई नहीं है। एक समय था कि इस गांव से पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जाता था। आज कोई फरियाद सुनने को तैयार नहीं है। स्कूल-कॉलेज व अस्पताल की कमी आज भी खल रही है। किसान अपने फसल की ¨सचाई कैसे करेंगे इसकी ¨चता वर्षों से की जा रही है। महादलित टोला में सरकारी स्कूल की मांग आज भी अधूरी है। पंचायत के अंदर पंचायत सरकार हो जहां लोग अपनी समस्याएं का निदान करा सके, यह सपना कब पूरी होगी कोई बताने वाले नहीं हैं। बाढ़ की ¨चता सालों भर लोगों को रहती है। स्वास्थ्य उपकेंद्र सिर्फ दिखावे की रह गई है। जलजमाव की समस्या से लोगों को रोजाना सामना करना पड़ता है। सड़कें जर्जर है। मानक के अनुसार स्कूलों पर पढ़ाई नहीं हो रही है। शौचालय निर्माण में दलाल हावी हैं।

loksabha election banner

खगड़िया टोला पर एक वर्ष पूर्व बिजली का पोल लगाया गया। लेकिन, आज तक टोला में रोशनी नहीं पहुंची। यहां के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं। कई मोहल्ले में पोल-तार तो दिखाई देता है लेकिन, सही से बिजली नहीं मिल पाती है। आपूर्ति की समस्या से लोगों को रोजाना दो-चार करना पड़ता है। अतिक्रमणकारियों की खौफ से कोई बोलने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि कोई चाह कर भी अस्पताल नहीं जा सकता है। विकास की रोशनी इस गांव में भले नहीं पहुंच रही है। लेकिन, गांव के लोग आपस में मिलकर अमन-चैन बनाने में जरूर लगे हैं। यही कारण है कि यहां के सौहार्द की चर्चा दूर-दूर तक की जाती है। हालांकि, समस्याओं के निदान को लेकर जनप्रतिनिधि काफी गंभीर हैं। दैनिक जागरण के गांव की पाती कार्यक्रम तहत आयोजित चौपाल में लोगों ने अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त की।

सरकारी तंत्र विकास में नही लेते रूचि :

पंचायत समिति सदस्य हुबरन पासवान ने कहा गांव में सरकार भवन के साथ स्वास्थ केन्द्र होना जरूरी है।नरेश राम, सीता राम, हसनैन कुरैशी, हैदर नद्दाफ, इन्दु देवी, पप्पू चौधरी, अमरनाथ पासवान ने कहा विकास के प्रति जनप्रतिनिधि सजग तो हैं पर सरकारी तंत्र की व्यवस्था के आगे बेबस हैं। उप मुखिया इन्दु देवी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत के तहत आदर्श गांव बनाना हम सब की प्राथमिकता है। पंचायत एक नजर में :

जनसंख्या - 15 हजार

मतदाता - 5 हजार

मध्य विद्यालय - दो

प्राथमिक विद्यालय - एक

मदरसा - एक

आंगनबाड़ी केन्द्र - 12

मंदिर - छह

मस्जिद - छह

उप स्वास्थ्य केन्द्र - एक

पंचायत भवन - एक

ईदगाह - तीन पंचायत को आदर्श ग्राम में लाने के लिए प्रयासरत हूं। स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देकर सात निश्चय कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विकास को लेकर सभी लोग एक जुट हैं। जो समस्याएं है उसका निदान शीघ्र कर दिया जाएगा। कई योजनाएं पाइप लाइन में है। लोगों को विश्वास में लेकर इमानदारी से काम कर रहे हैं।

लतीफूर रहमान - मुखिया, अरई-बिरदीपुर पंचायत

वार्ड पार्सद अजब लाल पासवान ने बताया कि

महादलित टोला में स्कूल के साथ स्वास्थ्य शिविर की जरूरत है। बिजली, सड़क, नाला की समस्या है। इसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। वरीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। ज्याउल हसन ने कहा कि

पंचायत सरकार भवन के साथ स्वास्थ केन्द्र की आवश्यकता है। सड़क, नाला, बिजली की समस्या के निदान को लेकर अधिकारी रूची नही ले रहे हैं।

रंजीत पासवान ने बताया कि

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हुआ। लेकिन, लाभुकों को राशि नही मिली। इस कारण लोगों में आक्रोश है। पंचायत जल्द ओडीएफ घोषित हो इस दिशा में काम करने की जरूरत है। सत्येंद्र पासवान कहते है कि

बिजली एवं पीसीसी सड़क के साथ नाला निर्माण के प्रति जनप्रतिनिधि सजगता से काम लें। आम लोगों को बरसात के समय दिक्कत न हो इसका ध्यान दें। निदान के दिशा में हमेशा काम करने की बात कही जाती है। लेकिन, यह कब पूरा होगा कहना मुश्किल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.