Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण में नगर परिषद के चुनाव का सियासी पारा चढ़ने लगा ऊपर

West Champaran News ठंड बढऩे के साथ पश्चिम चंपारण के रामनगर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब बैनर पोस्टर के साथ इंटरनेट मीडिया पर दर्जनों लोगों का शुभकामना शुरू इस चुनाव की गर्माहट इस बार सीधे सभापति व उपसभापति के होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी शुरू है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 04:25 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 04:25 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में नगर परिषद के चुनाव का सियासी पारा चढ़ने लगा ऊपर
पश्‍च‍िम चंपारण में नगर परिषद के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्चिम चंपारण (रामनगर), जासं। जैसे जैसे ठंड का असर बढ़ रहा है। वैसे वैसे नगर निकाय के चुनाव का सियासी पारा ऊपर चढ़ रहा है। हालांकि चुनाव में अभी कुछ देरी है। पर, पोस्टर बैनर पूरे नगर में प्रतिदिन लग रहे हैं। जिसमें निवर्तमान के साथ नए नए चेहरे व लोग सामने आ रहे हैं।

loksabha election banner

इस चुनाव की गर्माहट इस बार सीधे सभापति व उपसभापति के होने वाले चुनाव को लेकर अलग से बढ़ गई है। जिसके कारण अब कई लोग इस पद पर ही सीधे जनता के बीच उतरकर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। इसका कारण यह है कि अब सभापति व उपसभापति का पद पार्षदों के हाथ में नहीं रहकर सीधे जनता के पास चली गई है। अब जनता के फैसला देखने के लिए लोग उतावले हैं। इधर इंटरनेट मीडिया पर भी प्रत्याशियों की बाढ़ दिखाई दे रही है। जिसमें नगरवासियों को गणतंत्र दिवस व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें फेसबुक व वाट््सएप सहारा बन रहा है।

सभापति व उपसभापति के पोस्टर बैनर व प्रत्याशियों को देखकर फिलहाल पार्षद पद के उम्मीदवार मूकदर्शक व गौण बन गए हैं। हालांकि इस चुनाव में कौन जीतता है। ताज किसके सर जाता है। यह तो वक्त बताएगा। पर, फिलहाल नगर परिषद के चुनाव की राजनीत काफी गरम है। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। कई तरह के अटकलों का बाजार भी गरम हैं। इन सबके बीच जनता भी चुपचाप तमाशा देखने में लगी है।

बगही बघम्बरपुर के मुखिया की मुश्किलें बढ़ी

बेतिया। बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर पंचायत के मुखिया मनोज प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में उनको अपना पद भी गंवाना पड़ सकता है। क्योंकि बैरिया अंचल अधिकारी ने उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने का प्रतिवेदन सीओ ने जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को भेजा है। प्रतिवेदन में बताया गया है कि बैरिया प्रखंड बगही बघम्बरपुर के मुखिया मनोज प्रसाद के नाम से दांगी जाति प्रमाण पत्र संख्या 1602735 निर्गत किया गया था। जाति प्रमाण पत्र के मामले की जांच का आदेश सदर एसडीएम ने दिया था। जांच के आधार पर श्रीनगर थाना के बगही बघम्बरपुर निवासी मनोज प्रसाद पिता रामएकबाल प्रसाद तथा माता शांति देवी के नाम से निर्गत जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में मुखिया का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद उनकी कुर्सी पर तलवार लटक गई है। इसका कारण बगही बघम्मबरपुर पंचायत का मुखिया पद अत्यंत पीछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। दांगी जाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आता है। प्रमाण पत्र रद होने से मुखिया की मुश्किलें बढ़ गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.