Move to Jagran APP

शिवहर में अब पंचायत स्तर पर लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Sheohar Cornavirus Vaccination डीएम ने गठित की पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी । क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पर्यवेक्षण को प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त । डीएम ने अलग - अलग अधिकारियों को सौंपी अलग - अलग पंचायतों की जिम्मेदारी।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 04:50 PM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 04:50 PM (IST)
शिवहर में अब पंचायत स्तर पर लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर की तस्वीर।

शिवहर, जागरण संवाददाता। शिवहर में अब पंचायत स्तर पर कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। साथ ही कोरोना की जांच की भी व्यवस्था होगी। कोरोना संक्रमण पर नकेल, कोरोना की जांच और टीकाकरण के साथ सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए डीएम सज्ज्न राजशेखर ने पंचायत व नगर पंचायत स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है। वहीं इसके पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए डीएम ने पंचायत स्तर पर प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। इसके तहत पुरनहिया प्रखंड के सभी पंचायतों की जिम्मेदारी डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार को दी गई है। पिपराही प्रखंड के मेसौढ़ा, कुअमां, मोहनपुर, बेलवा, अंबा उत्तरी व अंबा दक्षिणी पंचायत के प्रभारी पदाधिकारी एसडीसी अल्लामा मोख्तार को बनाया गया है।

loksabha election banner

 पिपराही प्रखंड के कमरौली, धनकौल, मीनापुर, बलहा, परसौनी बैज व बसहिया शेख पंचायत की प्रभारी पदाधिकारी एसडीसी ऋतू रानी को बनाया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार दास को शिवहर प्रखंड के कुशहर, हरनाही, मथुरापुर, कहतरबा, मिर्जापुर, धोबाही व माली पोखरभिंडा पंचायत का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार विवेकानंद को शिवहर प्रखंड के सुगिया कटसरी, ताजपुर, खैरवा दर्प, ससौला खुर्द और चमनपुर पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार को डुमरी कटसरी प्रखंड की सभी पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है।

 सहायक योजना पदाधिकारी उमा शंकर कुमार को तरियानी प्रखंड की हिरौता दुम्मा, माधोपुर छाता, अटकोनी, पोझिया व वृंदावन पंचायत, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव को तरियानी प्रखंड की छतौनी, नरवारा, सोनबरसा, कुम्हरार व विशंभरपुर, डीईओ डॉ.ओमप्रकाश को तरियानी प्रखंड की तरियानी छपरा, शरीफनगर, खुरपट्टी, बेलहिया, सलेमपुर व सुरगाही पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, जिला अवर निबंधक को शिवहर नगर पंचायत की जिम्मेदारी गई है।  डीएम ने सभी प्रभारी पदाधिकारियों को रोजाना वार्ड स्तर पर प्रपत्र में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.