Move to Jagran APP

मधुबनी जिले में अब तक के सबसे बड़े लूट कांड से बड़े व्यापारियों में दहशत

मधुबनी में दिनदहाड़े कैशवैन लूट की घटना ने शहर में पुलिसिंग की खोली पोल पुलिस के लिए शहर के व्यापारियों व आमलोगों में सुरक्षा की भावना जगाना बड़ी चुनौती करीब 40 लाख रुपये लूटने के साथ ही गार्ड की हत्या कर फरार हो गए थे अपराधी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 05:24 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 05:24 PM (IST)
मधुबनी जिले में अब तक के सबसे बड़े लूट कांड से बड़े व्यापारियों में दहशत
मधुबनी में लूटकांड में बदमाशों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मधुबनी, जासं। शहर के व्यस्ततम बाटा चौक पर कैशवैन लूट की घटना ने शहरी क्षेत्र में पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दी है। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस की चुस्ती को खुली चुनौती दे डाली है। जिला पुलिस व प्रशासन की नाक के नीचे बेखौफ अपराधियों की हिमाकत ने शहरवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की वारदाता को अंजाम दिया जा सकता है तो शहर के अन्य भागों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही कही जा सकती है। इस घटना ने शहर के बड़े व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि शहर में कई बैंकों की शाखाएं, वाहनों के शोरूम, बड़े मॉल्स, पेट्रोल पंप, बड़े प्रतिष्ठान आदि जगहों पर काफी कैश रहता है। इन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा अब संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस के लिए शहर के व्यापारियों व आमलोगों में सुरक्षा की भावना जगाना अपराधियों को पकड़ने से बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।

loksabha election banner

कैश वैन लूट की जिले में पहली घटना 

जिले में कैश वैन लूट की यह पहली घटना है। इससे पहले लूट की कई घटनाएं जिले के विभिन्न भागों में घट चुकी है, लेकिन पहली बार अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को उनके गढ़ में ही खुली चुनौती दे डाली है। बैंक से राशि निकाल कर जाते समय तो कई लोग लूट का शिकार हो चुके हैं, लेकिन पहली बार सुनियोजित तरीके से कैश वैन को निशाना बनाया गया है। इससे शहर के अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संदिग्ध हो चुकी है।

पुलिस की सक्रियता पर उठने लगे सवाल 

इस घटना ने शहरी क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है। एक तरफ पुलिस नियमित गश्त का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर इस घटना ने पुलिस गश्ती की सच्चाई सामने ला दी है। नगर थाना की पुलिस ने शराब के कई धंधेबाजों को तो जरूर हवालात की हवा खिला दी, लेकिन इन शातिर अपराधियों के इरादों की उन्हें भनक तक ना लग सकी। जिसका नतीजा इतनी बड़ी घटना के रूप में सबके सामने है।

बैंक लूट की घटना से पुलिस प्रशासन को सबक लेने की जरूरत है। मधुबनी में कैशवैन लूट की घटना आजतक नहीं हुई थी। इस घटना से व्यवसायियों में डर व्याप्त है। व्यवसायियों को ग्राहकों का पैसा बैंक में जमा करने जाना पड़़ता है, लेकिन अब डर लग रहा है। पुलिस प्रशासन को व्यपारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। अपराधियों के अंदर अब पुलिस का डर खत्म हो गया है। -रविंद्र नारायण राय, प्रोपराइटर, तिरूपति आटोमोबाइल, मधुबनी

---कैशवैन लूट की घटना से यह साबित हो गया कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का डर नहीं है। अपराधी खुलेआम शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले बाटा चौक से दिनदहाड़े गोली चलाकर कैश लूट कर निकल गए। इस घटना से लोग भयभीत हो गए हैं। व्यवसाय करने वाले लोग अपने को असुरक्षित समझ रहे हैं। पुलिस प्रशासन को व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पवन कुमार झा, व्यवसायी, मधुबनी

-- कैंशवैन लूट की घटना से व्यपारी भयभीत हो गए हैं। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में लूट होना चिंतनीय है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास उठ गया है। व्यवसायी एवं आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। हम प्रशासन से मांग करते है कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। डॉ. साकेत महासेठ, एमडी, शिवशक्ति हीरो, मधुबनी

--शहर में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। जब बैंक की सुरक्षा नहीं हो पाती है तो व्यवसायियों व आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी। पुलिस प्रशासन को अपनी छवि सुधारने के लिए तत्पर होना होगा। शहर में चौकसी दुरस्त करनी होगी। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उस डर को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन को शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर पेट्रोलिंग करनी चाहिए। -राहुल पूर्वे, सचिव, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, मधुबनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.