Move to Jagran APP

औराई में कई पुराने चेहरे फिर काबिज

मुजफ्फरपुर औराई प्रखंड क्षेत्र में संपन्न पैक्स चुनाव की मतगणना प्रखंड परिसर स्थित व्यापार मंडल में हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 01:13 AM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 01:13 AM (IST)
औराई में कई पुराने चेहरे फिर काबिज
औराई में कई पुराने चेहरे फिर काबिज

मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड क्षेत्र में संपन्न पैक्स चुनाव की मतगणना प्रखंड परिसर स्थित व्यापार मंडल में गुरुवार को हुई। इसमें कई पुराने चेहरे फिर से काबिज हो गए। निवर्तमान अध्यक्ष संजय गुप्ता, अभय कुमार, अमरेश कुमार, शभू प्रसाद शाही, त्रिपुरारी शाही, रणवीर शेखर, शभू चौधरी, श्यामबाबू चौधरी आदि ने पुनर्वापसी की। वहीं नए चेहरे मे कुणाल कुमार, उमेश राय,मनोज राय, बसंत कुमार आदि ने जीत दर्ज की। राजखंड दक्षिणी पैक्स से त्रिपुरारी शाही व राजखंड उत्तरी से शंभू प्रसाद शाही ने जीत दर्ज की। धरहरवा पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने राजेश कुमार को 477 वोट से हराया। घनश्यामपुर में उमेश राय ने सिकंदर राय को 453 वोट, आलमपुर सिमरी में श्याम चौधरी ने मासूम रजा को 306 वोट, खेतलपुर में अमरेश कुमार ने सहलाद राय को 162 वोट, अनमनौर से शभू चौधरी ने भगवान सुमन को 351 वोटों से पराजित कर दिया। इधर, औराई से तुलसी राय ने कमलू सिंह को 329 मतों, बसंत से अभय कुमार ने रामबाबू सहनी को 489 मतों से हराया। डीहजीवर में अमरेश कुमार ने बलदेव राय को 276 मतों, बभंनगामा में अजय कुमार ने सूरज कुमार को 468 मतों, अतरार से निशा कुमारी ने राजेश पाडेय को 6 मतों से हराया। भदई से कुणाल कुमार ने भूपेंद्र प्रसाद यादव को 76 मतों से पराजित किया। वहीं, नयागाव में सुरेन्द्र चौधरी ने राकेश राय, भलूरा से बसंत कुमार ने धीरज कुमार, रतवारा पश्चिमी में रतीश कुमार झा ने आनंद कुमार को 8 वोटों से पराजित किया। हालाकि यहा पुनर्मतगणना के लिए आवेदन किया गया है जिसकी देर रात तक संभावना है। वहीं रतवारा पूर्वी से मनोज कुमार ने विरेंद्र राय को 95 मतों से पराजित कर दिया। भरथुआ से दिलीप कुमार सिंह चुनाव जीते, लेकिन फिर से मतगणना के लिए आवेदन किया गया है, जिसकी गिनती जारी थी। वहीं मथुरापुर बुजुर्ग से पूर्व अध्यक्ष रणवीर शेखर ने जीत दर्ज की। वहीं रामपुर पंचायत से वाहिद अहमद ने जीत दर्ज की है। हालाकि यहा विपक्षी उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग के लिए आवेदन दिया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.