Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में ऑक्सीजन की मांग 3100 सिलेंडर, आपूर्ति केवल 1030 की

कोविड का इलाज कर रहे मुख्य अस्पताल एसकेएमसीएच को 40 आइटी मेमोरियल को 35 वैशाली कोविड केयर अस्पताल को 80 अशोका अस्पताल को 67 मां जानकी अस्पताल को 10 बड़े व एक छोटा प्रसाद अस्पताल को 18 बड़े व 11 छोटे सिलेंडर उपलब्ध कराए गए।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 06:47 AM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 06:47 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में ऑक्सीजन की मांग 3100 सिलेंडर, आपूर्ति केवल 1030 की
सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि ऑक्सीजन की हर स्तर पर निगरानी चल रही है।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने से संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 3100 सिलेंडर की मांग रही, लेकिन आपूर्ति केवल 1030 की हुई। कोविड का इलाज कर रहे मुख्य अस्पताल एसकेएमसीएच को 40, आइटी मेमोरियल को 35, वैशाली कोविड केयर अस्पताल को 80, अशोका अस्पताल को 67, मां जानकी अस्पताल को 10 बड़े व एक छोटा, प्रसाद अस्पताल को 18 बड़े व 11 छोटे सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि ऑक्सीजन की हर स्तर पर निगरानी चल रही है। 

loksabha election banner

पाटलिपुत्र गैस इकाई में उत्पादन शुरू कराने को लिक्विड टैंकर का इंतजार

मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर स्थित पाटलिपुत्र गैस इकाई में उत्पादन शुरू करने की कवायद चल रही है। जिला उद्योग महाप्रबंधक परिमल कुमार सिन्हा ने बताया कि लिक्विड टैंकर के लिए बोकारो स्थित प्लांट को ऑर्डर भेजा जा चुका है। वहां से टैंकर आते ही प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार होने लगेंगे। महाप्रबंधक ने बताया कि उत्पादन शुरू कराने के लिए कागजात व लाइसेंस आदि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उत्पादन शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन की ओर से उत्पादन शुरू कराने के निर्देश के आलोक में विभाग संचालक के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। यहां प्रतिदिन 800 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हो सकते हैैं। टैंकर के लिए उद्योग विभाग बोकारो स्थित प्लांट के अधिकारियों के संपर्क में है। बेला व दामोदरपुर प्लांट मिलाकर प्रतिदिन दो हजार ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार होंगे। महाप्रबंधक ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए हर स्तर पर पहल चल रही है।

कोविड कंट्रोल रूम सदर अस्पताल में कई शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

डीएम के आदेश पर कोविड महामारी में राहत हेतु सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में स्थापित नियंत्रण कक्ष एवं टेली मेडिसिन कोषांग में आपातकालिन सेवाओं में सहयोग हेतु शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति की गई है। शनिवार से आगले आदेश तक किया गया है। सोमवार से लेकर शनिवार तक सभी कार्य करेंगे।

बैधनाथ सहनी, म०वि० दाउदपुर मो०- 9304337489, राजेश कुमार राय, म०वि० यमुना टोला, मो०- 9162684874,

बंशु कुमार, म०वि० सिकन्दरपुर कुंडल, मो०- 7562082210, प्रवीन कुमार, मालीघाट, मो०-3651816244, रोहित कुमार रमन, म०वि० महिला शिल्प कला भवन, मो०- 9905599199, रंजन कुमार, नितिश्वर म०वि० माडीपुर मो०- 0525769035, भारत भूषण कुमार म०वि० मालीघाट, मो०- 7903233033, जय लाल राम, म०वि० चित्रगुप्तपुरी, मो०- 9955721085, कृष्ण कुमार सहनी, प्रा०वि० सिकंदरपुर मुशहर एवं मनोज कुमार, म०वि० महिला शिल्प कला भवन, मो०- 9122401906 की प्रतिनियोजन की गई है। संकुल समन्वयक श्री गोपाल प्रसाद बीआरसीसी उ०म०वि० बीएमपी छह कंपाउंड मो -9955802074, अमरेन्द्र कुमार झा मो.

0-9031235520 सभी उपरोक्त प्रतिनियोजत सुरक्षित शिक्षक अपने मोबाइल को 24 घंटे चालू रखेगें, ताकि उनका तत्कालिक प्रतिनियोजन सीआरसीसी, विद्यालय अवर निरीक्षक नगर क्षेत्र के द्वारा आवश्यकता अनुसार त्वरित रूप से किया जा सके। पत्र निर्गत होने के साथ अपने विद्यालय से स्वतः विरमित होंगे। किसी भी प्रतिनियोजित शिक्षक की अनुपस्थिति अथवा आपदा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध "आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दंडात्मक कार्रवाही की जायेगी। सभी प्रतिनियोजित शिक्षक का वेतन भुगतान नियंत्रण कक्ष एवं टेली मेडिसिन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा दिये गये अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर किया जायेगा। इस बात की जानकारी डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.