Move to Jagran APP

Bihar News: सदन में पर‍िहार व‍िधायक पर तेजस्‍वी का तंज- 'आप कैसे चुनाव जीतीं हैं हमको पता है...'

Bihar Politics परिहार विधायक गायत्री देवी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कसा तंज। पोस्टल बैलेट कैंसिल करवाकर चुनाव जीतने का लगाया आरोप। हारी हुईं सदस्य कहा तो विधायक व उनके पति ने किया पलटवार।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 01:05 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 09:30 PM (IST)
Bihar News: सदन में पर‍िहार व‍िधायक पर तेजस्‍वी का तंज- 'आप कैसे चुनाव जीतीं हैं हमको पता है...'
पर‍िहार व‍िधायक गायत्री देवी और नेता प्रत‍िपक्ष तेजस्‍वी यादव की फाइल फोटो।

सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता। सदन की कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक चलती ही रहती है। मगर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और परिहार (Parihar Assembly,) से भाजपा (BJP) विधायक गायत्री देवी (Gayatri Devi) के बीच कहासुनी सूर्खियां बन गई है। नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान परिहार विधायक के निर्वाचन की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, विधायक गायत्री देवी ने उसका पलटवार किया है। विधायक के हवाले से उनके पति पूर्व विधायक रामनरेश यादव (Ramnaresh Yadav) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अनाप - शनाप बात रखकर सदन का कीमती वक्त बर्बाद करते हैं।

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा क‍ि यह क्षेत्र की जनता का अपमान है। परिहार विधानसभा क्षेत्र की जनता धन्य है, जो लगातार तीन बार से उस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का मौका दे रही है। इस क्षेत्र से पहले रामनरेश यादव खुद तो उसके बाद लगातार दो बार से गायत्री देवी विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: Sitamarhi Encounter: तेजस्वी ने सीएम से पूछा सवाल- 'शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहां से आया कि पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे?'

तेजस्‍वी बोले- 'आप हारी हुई सदस्य हैं'

परिहार विधानसभा क्षेत्र की सिंहवाहिनी पंचायत से जुड़े किसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे। इस दौरान विधायक ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उनकी तरफ मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा-''आप बैठिए न। आप कैसे चुनाव जीती हैं वोट कैंसिल करवाकर हमको पता है। बैठिए।'' तेजस्वी यहीं नहीं रूके। उन्होंने यहां तक कह दिया- ''आप हारी हुई सदस्य हैं। पोस्टल बैलेट कैंसिल करवाकर ये चुनाव जीती हैं।'' उधर, आसन से विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा वक्त की पाबंदी की ओर नेता प्रतिपक्ष का ध्यान दिलाते हुए बैठ जाने की अपील कर रहे थे। लेकिन, उन्होंने अपनी बात जारी रखी।

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में शराब तस्‍कारों व पुल‍िस के बीच मुठभेड़, दारोगा शहीद, एक बदमाश भी मारा गया

यह भी पढ़ें: Bihar: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर डीएम समेत 14 पर पर‍िवाद, चार मार्च को होगी सुनवाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.