Move to Jagran APP

बंद को लेकर निकाला जुलूस, राहगीर व दुकानदारो से बकझक

भारत बंद को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ वामपंथी व राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 02:08 AM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 02:08 AM (IST)
बंद को लेकर निकाला जुलूस, राहगीर व  दुकानदारो से बकझक
बंद को लेकर निकाला जुलूस, राहगीर व दुकानदारो से बकझक

मुजफ्फरपुर : भारत बंद को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ वामपंथी व राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। जुलूस निकाल टायर जलाए और सड़क जाम कर विरोध जताया। इस बीच बंद के दौरान, मोतीझील, ब्रह्मापुरा सहित आधा दर्जन जगहों पर राहगीरों से बकझक होती रही। बंद का मिला-जुला असर दिखा। शहीद खुदीराम बोस स्मारक से निकाला जुलूस

loksabha election banner

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकाला। जुलूस कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, मोतीझील, सदर अस्पताल से गुजरा। जुलूस का नेतृत्व आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के लालबाबू महतो, एआइयूटीयूसी के वैद्यनाथ पंडित, एआइडीएसओ के विजय कुमार, शिव कुमार, एआइडीवाईओ के अरविद कुमार, बिहार राज्य किसान सभा के रामकिशोर झा,मदन प्रसाद, एआइकेएफ के चंद्रमोहन प्रसाद, एआइकेएमएस के रुदल राम, एआइकेएमकेएस के राज कुमार कुशवाहा, खेग्रामस के शत्रुघ्न सहनी, किसान महासभा के परशुराम पाठक कर रहे थे। लालबाबू महतो ने कहा कि भारत बंद को सभी तबके का भरपूर समर्थन मिला है। बंद पूरी तरह से सफल रहा। जुलूस में मुख्य रूप से से शाहिद कमाल, मोहम्मद इदरीश, अविनाश कुमार साईं, अंकित आनंद, शंभूशरण ठाकुर, मोहम्मद युनूस, रंजन महतो, नंदकिशोर तिवारी, मकसूद आलम, चंद्रभूषण तिवारी, आनंद कुमार, रामवृक्ष राम, रंजीत राम, राजू साह, लखींद्र राय, ललन पासवान, अजय कुमार सिंह, गरुण प्रियम, अभिषेक कुमार, महिपाल ओझा, नमिता सिंह, कामिनी कुमारी, अब्दुल गफ्फार, अशरफ अली, दीपक कुमार, काशीनाथ सहनी आदि शामिल रहे।

नारेबाजी कर जताया विरोध

भाकपा-माले, इंसाफ मंच, किसान महासभा व खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने शहर में जुलूस निकाला। नारेबाजी की। इसमें माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, खेत मजदूर सभा के जिला सचिव व राज्य कार्यकारी सचिव शत्रुघ्न सहनी, इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष फहद जमां, एपवा की जिलाध्यक्ष शारदा देवी, आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार आदि शामिल रहे। नगर सचिव ने कहा कि तीन कृषि कानून, चार श्रम कोड रद करने,चरम बेरोजगारी-महंगाई,राष्ट्रीय मुद्रीकरण-निजीकरण पर रोक लगना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.