Move to Jagran APP

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 78.51 फीसद परीक्षार्थी ही हुए उपस्थित

Bihar Integrated BEd Joint Entrance Examination दरभंगा सहित बिहार के 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न। परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की बात सामने नहीं आई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नोडल केंद्र के तहत परीक्षा आयोजित की गई।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 12:44 PM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2020 12:44 PM (IST)
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 78.51 फीसद परीक्षार्थी ही हुए उपस्थित
. मुजफ्फरपुर में कुल चार परीक्षा केंद्रों पर 2082 परीक्षार्थियों में से कुल उपस्थित 1700

दरभंगा, जेएनएन। Bihar Integrated BEd Joint Entrance Examination :  चार वर्षीय बिहार इंटीग्रेटेड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को दरभंगा सहित सूबे के कुल 15 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नोडल केंद्र के तहत परीक्षा आयोजित की गई। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर कुल 7781 में से 6109 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल मिलाकर 78.51 फीसद परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बता दें कि इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा में सबसे अधिक आठ परीक्षा केंद्र दरभंगा में बनाए गए थे। वहीं चार मुजफ्फरपुर और तीन परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की बात सामने नहीं आई है। 

loksabha election banner

परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या

. दरभंगा में कुल आठ परीक्षा केंद्रों पर 3106 परीक्षार्थियों में से कुल 2581 उपस्थित

. मुजफ्फरपुर में कुल चार परीक्षा केंद्रों पर 2082 परीक्षार्थियों में से कुल उपस्थित 1700

. पटना में कुल 3 परीक्षा केंद्रों पर 2593 परीक्षार्थियों में से कुल उपस्थित 1828

कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को दरभंगा में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डब्लूआइटी में बने परीक्षा केंद्र में निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर फेस बायोमेट्रिक एटेडेंस लगया गया था। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करवा ली गई है। निरीक्षण के दौराना प्रति- कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

विशेष पर्यवेक्षक ने दरभंगा स्थित परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

राजभवन द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष पर्यवेक्षक विजय कुमार, एनआईसी तकनीक निदेशक एवं विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने दरभंगा में बने कुल आठ परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा : प्रो. अशोक

चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड परीक्षा के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता और समन्वयक डॉ. अरङ्क्षवद कुमार मिलन ने बताया कि दरभंगा सहित बिहार के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है। कहा कि परीक्षा में कुलपति, प्रति-कुलपति और कुलसचिव सहित परीक्षा को संपन्न कराने में ले लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.