Move to Jagran APP

Lalit Narayan Mithila University: स्नातक प्रथम खंड में कल से शुरू होगी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया

Lalit Narayan Mithila University नामांकन को लेकर औपबंधिक मेधा सूची 21 अक्टूबर को की जाएगी प्रकाशित छह नवंबर से वर्ग होगा आरंभ। कुलपति के नेतृत्व में हुई नामांकन समिति की बैठक में लिए गए कई स्तरों पर निर्णय शैक्षणिक सत्र अविलंब शुरू करने पर जोर।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 05:52 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 05:52 PM (IST)
Lalit Narayan Mithila University: स्नातक प्रथम खंड में कल से शुरू होगी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (jagran archive )

दरभंगा, जेएनएन। Lalit Narayan Mithila University: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन विभिन्न संस्थानों से इंटरमीडिएट पास लगभग दो लाख छात्रों के लिए अच्छी सूचना है। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। बुधवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नामांकन समिति की  बैठक विश्वविद्यालय सभागार में हुई। इसमें तय किया गया कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी।

loksabha election banner

पांच नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया होगी पूरी

 अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. एसपी सुमन ने  नए सत्र के लिए तैयार नामांकन शेड्यूल को अनुमोदित किया। कहा कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन के लिए औपबंधिक मेधा सूची 21 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थी  22 और 23 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर होगा। वहीं 28 अकटूबर से पांच नवंबर तक प्रथम सूची पर विभिन्न कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

छह नवंबर से वर्ग होगा आरंभ

छह नवंबर से वर्ग संचालन प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. शीला, संकायाध्यक्ष बाणिज्य प्रो. डीपी गुप्ता, विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो. एनएन चौधरी, एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, सीएम कॉलेज अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अवनी रंजन सिंह समेत विश्वविद्यालय नामांकन समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.