Move to Jagran APP

इंस्टाग्राम हैक कर छात्रा का आपत्तिजनक फोटो किया अपलोड, जानिए समस्तीपुर का पूरा मामला

समस्तीपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। युवक ने एक छात्रा की तस्वीर से छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम हैक कर अपलोड कर दिया। गोपालगंज के युवक पर रोसड़ा थाना में जालसाजी व आईटी एक्ट की प्राथमिकी दर्ज।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 08:18 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:18 PM (IST)
इंस्टाग्राम हैक कर छात्रा का आपत्तिजनक फोटो किया अपलोड, जानिए समस्तीपुर का पूरा मामला
समस्‍तीपुर ज‍िले में इंस्टाग्राम हैक करने का मामला सामने आया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर (रोसड़ा), जासं। रोसड़ा शहर की एक छात्रा का इंस्टाग्राम हैक कर फोटो से छेड़छाड़ व आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें गोपालगंज के प्रतापपुर मांझा निवासी शौकत अली के पुत्र अतहर नफीस को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि छात्रा के पिता द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

loksabha election banner

उक्त आलोक में साइबर सेल एवं डीईआईयू शाखा समस्तीपुर द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर गोपालगंज के अतहर नफीस के विरुद्ध जालसाजी एवं आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सअनि राजीव रंजन कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में भादवि की धारा 420 तथा आईटी एक्ट के सेक्शन 66 डी के तहत उसे आरोपित किया गया है।

यूआर कॉलेज रोड निवासी एक अधिवक्ता ने दो माह पूर्व इससे संबंधित शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। उसमें अपनी पुत्री के इंस्टाग्राम एकाउंट को हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोटो से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने का आरोप लगाया गया था। साइबर सेल द्वारा जांच के क्रम में आईपी एड्रेस की जानकारी मिली और उक्त एड्रेस के आलोक में डीआईयू शाखा ने फोटो से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति का नाम और पता के साथ-साथ सीडीआर निकाल कर आरोपित का मोबाइल नंबर 7227075869 भी प्राप्त कर लिया। दो माह तक लगातार तकनीकी जांच के पश्चात साक्ष्य मिलते ही पुलिस द्वारा बुधवार को आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मारपीट मामले में मह‍िला ने लगाई न्याय की गुहार

समस्तीपुर। मारपीट की शिकायत लेकर एक महिला जख्मी हालत में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार को समाहरणालय पहुंची। उसने न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़ता विद्यापतिनगर के हरपुर बोचहा गांव के वार्ड 03 निवासी संतोष महतो की पत्नी बबीता देवी और जगदीश महतो की पत्नी रुबी देवी है। दोनों ने बताया कि वे एक ही परिवार के हैं। गुरुवार सुबह गांव के ही दस बारह की संख्या में लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। मामला भूमि विवाद का है। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके पति संतोष कुमार महतो से ससुराल में ढाई धुर जमीन रजिस्ट्री करा ली। वर्ष 2014 में सास सोनिया देवी के नाम से एक सरकारी मकान मिला। उन्हीं लोगों द्वारा दबाव बनाकर मकान पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने पीडि़ता को समझाया और एसपी से कहकर न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.