Move to Jagran APP

मोदी को दोबारा पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता : नित्यानंद राय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा क्षेत्र की सभाओं में गिनाई सरकार की उपलब्धियां विपक्ष को घेरा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 10 May 2019 08:15 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2019 08:15 PM (IST)
मोदी को दोबारा पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता : नित्यानंद राय
मोदी को दोबारा पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता : नित्यानंद राय

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। देश व प्रदेश की गरीब जनता जाग चुकी है। पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने से कोई रोक नहीं सकता। मोतिहारी के बुद्धिमान वोटर जहानाबादी को खदेड़कर अपने सांसद राधामोहन सिंह पुन: केन्द्रीय मंत्री बनाने के लिए दिल्ली भेजने का फैसला कर चुके हैं। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजेपुर के बालाकोठी हाईस्कूल मैदान और घोड़सहन के टोनवा में में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी क्रमश: राधामोहन सिंह और शिवहर की प्रत्याशी रमा देवी के समर्थन में वोट मांगा।

loksabha election banner

  उन्होंने तेजस्वी सहित महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार के आरक्षण हटाने के बदले पिछड़ा वर्ग आयोग का संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया है। अति पिछड़ा के बेटे भगवान लाल सहनी को आयोग का अध्यक्ष बनाया है। नीतीश सरकार ने पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किया। किसी तरह के बदलाव किए बिना गरीब स्वर्ण को भी अलग से हक दिया। वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा किसी काम के आदमी नहीं है। शिक्षा मंत्री रहते खुब मलाई खाई अब जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इस चुनाव मे उसका सफाया तय है। पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी ने मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धि गिनाई।

 सभा को विधायक श्यामबाबू यादव, एमएलसी बबलू गुप्ता, कवींद्र कुशवाहा, लवकुश निषाद, संदीप साल्वी, लक्ष्मण पासवान, रंजन भारती, सीताराम यादव, अनील यादव, लल्लू ङ्क्षसह कुशवाहा, राम एकबाल कुशवाहा, प्रमोद यादव, सुबोध चौधरी, लखन पटेल दिपक राम, अमरेन्द्र सिह अजय उपाध्याय, श्याम नन्दन राम, मकसुदन साह विजय कुमार कुशवाहा, आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता प्रेमचंद कुशवाहा व संचालन सुमन यादव ने किया।

 उधर घोड़ासहन में नित्यानंद ने कहा- सेना के पराक्रम की वजह से हम चैन से रहते हैं। पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों का सीना चकनाचूर करने वाले देश के वीर जवानों के चलते देशवासी चैन से जीते हैं। जिस सेना के शौर्य पर हम गर्व महसूस करते हैं। उसी सेना से कांग्रेस के लोग सवाल करते हैं। आतंकवादियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया जाता है तो कांग्रेसी सवाल पूछते हैं कि कितने लोग मारे गए हैं। सेना से सवाल पूछने वाले महागठबंधन में शामिल नेताओं को जवाब देने का वक्त है। लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को वोट दे कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की धारा बह रही है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की बयार बह रही है। मंच की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद तथा संचालन शिवहर लोक सभा जदयू संयोजक रामपुकार सिन्हा ने किया। सभा को शिवहर सांसद रमा देवी, विधायक लालबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, जदयू नेता संजय ङ्क्षसह पटेल, लोजपा नेता नेक महमद, भाजपा नेत्री रीता गुप्ता, भाजपा नेता व मुखिया मनीष कुमार, पप्पु चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंगल कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.