Move to Jagran APP

उत्तर बिहार में सोना लूटनेवाले गिरोह के नौ गिरफ्तार, 126 ग्राम सोना बरामद

Darbhanga News पुलिस ने गिरोह के सरगना विकास के भाई विभाष झा को भी आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ दबोचा गिरफ्तार बदमाशों में से हाजीपुर पुलिस तीन समस्तीपुर पुलिस चार और दरभंगा पुलिस ने दो बदमाशों को रखा है अपनी अभिरक्षा में।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 30 Dec 2020 07:18 PM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 07:18 PM (IST)
उत्तर बिहार में सोना लूटनेवाले गिरोह के नौ गिरफ्तार, 126 ग्राम सोना बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते एसएसपी बाबूराम मौके पर सिटी एसपी अशोक कुमार व अन्य

दरभंगा, जासं। उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों में सोना लूटनेवाले गिरोह के नौ बदमाशों को एसटीएफ व पुलिस की संंयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। इनमें गिरोह के सरगना विकास झा के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर और दरभंगा के भी लोग शामिल हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बुधवार को बताया कि मुंगेर के संग्रामपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार गिरोह के मास्टर मांइड समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने के शाहपुरपगड़ा निवासी विकास झा की निशानदेही कुल नौ लोग गिरफ्तार किए गए। उनमें एक उसका सगा भाई विभाष झा दरभंगा के चुनाभट्टी से पिस्टल व कारतूस के साथ दबोचा गया।

loksabha election banner

 वहीं विकास का मौसेरा भाई संजय मिश्रा मनिगाछी के माउबेहट, वाजिदपुर से सोनार रौशन साह, बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानाक्षेत्र के सूरो गांव निवासी दीनानाथ उर्फ दिनकर सिंह उर्फ दिवाकर सिंह, समस्तीपुर के शाहपुरपगड़ा से विकास के चचेरे भाई हेमंत झा, उनकी पत्नी और साला विभूतिपुर के बलसंडी निवासी बबलू झा व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में से तीन को वैशाली, चार को समस्तीपुर और दो को दरभंगा पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है। सभी की निशानदेही पर कार्रवाई चल रही है। विकास के रिश्तेदार बबलू झा के यहां से पुलिस को 126 ग्राम सोना मिला है। सोना मुजफ्फरपुर मथुट फाइनांस से लूटा गया था।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि दरभंगा के बड़ा बाजार स्थित दगरू सेठ नामक चर्चित दुकान की थोक इकाई अलंकार ज्वेलर्स से 9 जनवरी को हुई करोड़ों के आभूषण लूट की साजिश विकास ने अपने भाई विभाष व अन्य के साथ रची थी। विकास ने कई सुराग दिए हैं। जिससे दरभंगा लूटकांड का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। एसएसपी ने साफ किया कि दरभंगा जिले के मनिगाछी थानाक्षेत्र के वाजिदपुर से गिरफ्तार सोनार रौशन साह लूट का सोना खपाता था। उसने अबतक 22 लाख का सोना विकास से लिया था। पुलिस पकड़े गए सभी लोगों से मिले सुराग के आधार पर काम कर रही है। गिरोह के दर्जन भर से अधिक बदमाशों के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि, उनके नाम अभी नहीं बताए जा सकते। जल्द ही पूरे प्रकरण का पटाक्षेप हो जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में नगर एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.