Move to Jagran APP

पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम गंभीर, उठाए कई कदम

नगर आयुक्त ने जारी किया कार्यो का लेखा-जोखा। उपलब्ध संसाधनों के बल पर पानी की जरूरतों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 04 Jun 2019 10:19 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 10:19 AM (IST)
पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम गंभीर, उठाए कई कदम
पेयजल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम गंभीर, उठाए कई कदम

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पेयजल संकट से निबटने को नगर निगम गंभीर है। इस संकट से निबटने के लिए निगम द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। उपलब्ध संसाधनों के बल पर पानी की जरूरतों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। नगर आयुक्त संजय दूबे ने निगम द्वारा उठाए गए कदमों का लेखा-जोखा जारी किया। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की पानी की जरूरतों को पूरा करने को कई और कदम उठाए जाने वाले हैं। जल्द ही लोगों की शिकायत दूर हो जाए, इसका प्रयास किया जा रहा है।

loksabha election banner

निगम द्वारा कराए गए महत्वपूर्ण कार्य 

- सभी 49 वार्डो के बंद पड़े मार्का - टू चापाकलों की मरम्मत कराई जा रही है। बीते दस दिनों में 75 एवं कुल 183 खराब चापाकलों को चालू कराया गया है।

- शहर में 73 बोङ्क्षरग एवं वितरण प्रणाली को लगाया गया है। अब तक 23616 पुराने एवं 4764 नए कनेक्शन शहरवासियों को दिए गए हैं।

- 16 टैंकरों से प्रतिदिन प्रभावित मोहल्लों में पेयजल पहुंचाया जा रहा है।

- प्रत्येक वार्ड में दो-दो चापाकल के हिसाब से 98 चापाकलों को लगाने का काम चल रहा है।

- 26 पंपगृहों एवं 30 एचपी भीटी पंप एवं 15 एचपी सबमर्सिबल पंप के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।

- बीस स्टेनलेस स्टील वाटर टैंकर की खरीद का जेम पोर्टल पर बिड किया गया है।

- अकार्यरत 11 जलमीनार को कार्यरत बनाने एवं तीन उच्च प्रवाही नलकूप के कार्य का दर बिड अनुमोदन के लिए बुडको को भेजा गया है। बिड अनुमोदन प्राप्त होते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

- शहर के सभी वार्डो के अवशेष गलियों में पाइप लाइन बिछाने का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है जहां अबतक पाइप लाइन नहीं है।

- प्रत्येक वार्ड में दो-दो अतिरिक्त चापाकल लगाने की निविदा प्रक्रियाधीन है।

जल संकट से जूझ रहा सकरा का फरीदपुर गांव

सकरा फरीदपुर गांव पेयजल संकट से जूझ रहा है। जलस्तर गिर जाने के कारण गांव के अधिकांश चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है। लोगों को एक-एक बाल्टी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर डीएम को हालात से अवगत कराया है। ज्ञापन में गांव के वार्ड नंबर सात में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बताया है। गांव के पास वाटर टावर है लेकिन पाइप लाइन नहीं बिछी होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने डीएम से राहत दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार दास, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, अनुपम कुमारी, मुकेश कुमार आदि शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.