Move to Jagran APP

Muzaffarpur Weather : उत्तर बिहार के कुछ जिलो में 25 अगस्त तक भारी बारिश के आसार

मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के कुछ जिलो में आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है। इसके साथ ही 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चल रही है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 23 Aug 2021 11:10 AM (IST)Updated: Mon, 23 Aug 2021 11:10 AM (IST)
Muzaffarpur Weather : उत्तर बिहार के कुछ जिलो में 25 अगस्त तक भारी बारिश के आसार
बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। उत्तर बिहार में जिलों में फिलहाल 25 अगस्त तक भारी बारिश के आसार है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी व पश्चिम चंपारण में भारी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के कुछ जिलो में आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है। इसके साथ ही 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चल रही है।

loksabha election banner

सीतामढ़ी आसमान में अभी बादल छाए हुए हैं। उमस भरी गर्मी है। बारिश होने की संभावना लग रही है। वैसे मौसम विज्ञान विभाग ने भी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अगले दो-तीन घंटे तक लगातार बारिश हो सकती है। बज्रपात के लिए भी उसने अलर्ट किया है। सुबह-सुबह हालांकि मौसम खुशगवार था और धूप खिली हुई थी। शिवहर जिले में सोमवार को मौसम सामान्य हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। हल्की हवा भी बह रही है। अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है। 

औराई में लखनदेई व मनुषमारा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

औराई, संस : लखनदेई व मनुषमारा नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर के बीच प्रखंड की 16 पंचायतों के 60 गांवों के किसानों की स्थिति गंभीर बनी है। इन दोनों नदियों की जुगलबंदी से आई बाढ़ के पानी ने प्रखंड की दर्जनभर संपर्क सड़कों को अपने आगोश में ले लिया है। इससे आवागमन बंद सा हो गया है। लखनदेई नदी के कोरियाही, राजखंड, धसना में खुले तटबंध से पानी बाहर निकलकर औराई, राजखंड, सिमरी, रामपुर, रतवारा, धंसना, भलूरा, खेतलपुर, नयागांव, बभनगामा, धरहरवा, घनश्यामपुर, भरथुआ समेत 16 पंचायतों के करीब पांच दर्जन गांवों के निचले हिस्सों में फैला हुआ है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। रामपुर से शंभूता जानेवाली सड़क कई जगह ध्वस्त हो जाने व बाढ़ का पानी चढऩे से आवागमन बंद है। यहां के लोगों को शंभूता जाने के लिए औराई के मकसूदपुर होकर जाने में 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। यही हाल नयागांव से बेशी जानेवाली सड़क का भी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.