Move to Jagran APP

Muzaffarpur Traffic Plan: घर से बाहर न‍िकल रहे हों तो इस जगह पर आपको म‍िलेगा वन वे

Muzaffarpur Traffic Plan शहर में एक नया ट्रैफ‍िक प्‍लान लागू क‍िया गया है। इसके तहत कुछ सड़कों को वन वे कर द‍िया गया है। ऐसे में आज या फि‍र सोमवार को जब आप कहीं जाने के ल‍िए न‍िकलें तो इसका जरूर ख्‍याल रखें।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 01:37 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 01:37 PM (IST)
Muzaffarpur Traffic Plan: घर से बाहर न‍िकल रहे हों तो इस जगह पर आपको म‍िलेगा वन वे
इमली चट्टी चौक पर नगर आयुक्त विवेक कुमार वाहन की जांच कर रहे। फोटो : जागरण

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Traffic Plan: शहर में जाम आम बात है। लेक‍िन, अब इस परेशानी से न‍िजात द‍‍िलाने के ल‍िए प्रशासन की ओर से एक कोश‍िश की जा रही है। शहर में एक नया ट्रैफ‍िक प्‍लान लागू क‍िया गया है। इसके तहत कुछ सड़कों को वन वे कर द‍िया गया है। ऐसे में आज या फि‍र सोमवार को जब आप कहीं जाने के ल‍िए न‍िकलें तो इसका जरूर ख्‍याल रखें। अन्‍य आपको परेशानी हो सकती है। बेहतर तो यही होगा क‍ि इसके अनुसार आप अपने मन में रूट का न‍िर्धारण कर लें। इसके बाद घर से न‍िकलें। ऐसे में समय की भी बचत होगी और बेवजह के जाम में फंसने से होनेवाली परेशानी और तनाव से बच पाएंगे। वैसे आज से इसे सख्ती से लागू कराने की कवायद आरंभ कर दी गई है। इसको लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर स‍िंंह व एसएसपी जयंत कांत ने संयुक्त आदेश जारी कर द‍िया है। 

loksabha election banner

इन तरह की है वनवे व्यवस्था

- इमलीचट्टी् चौक- माड़ीपुर ओवरब्रिज से जूरन छपरा ट्रैफिक पोस्ट होते हुए समाहर्ता आवास की ओर वन वे है। इसी तरह से जूरन छपरा से इमलीचटटी चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

- महेशबाबू चौक से माड़ीपुर पुल पर जाने वाले सभी वाहन जूरन छपरा होते हुए समाहर्ता आवास स्थित चौक से दाहिने घूमकर सरकारी बस स्टैंड के सामने से होते हुए माड़ीपुर पुल तक जाएंगे। ऐसे में महेश बाबू चौक् से इमलीचटटी चौक की ओर वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।

- अब बात टावर चौक से जूरन छपरा रूट की। उस ओर जाने वाले सभी वाहन समाहर्ता आवास से बाई तरफ घूमकर सरकारी बस स्टैंड होते हुए इमलीचटटी चौक की ओर जाएंगे। समाहर्ता आवास से जूरन छपरा की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

- अखाड़ाघाट से टावर की ओर जाने वाले सभी वाहन टावर चौक की ओर न आकर सिकंदरपुर मोड़ से रानी सती मंदिर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से बाएं घूमकर सिकंदरपुर मन होते हुए करबला चौक की ओर से जाएंगे। इसी तरह से अखाड़ाघाट की ओर से कोई भी ठेला अथवा रिक्शा सीधे सरैयागंज टावर चौक की तरफ नहीं जाएगा।

- कंपनीबाग मस्जिद की तरफ से सीधे बैंक रोड होते हुए सूतापटटी सड़क की ओर किसी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। ये सभी वाहन टावर होते हुए एलाइट होटल से सभी प्रकार के वाहन सूतापटटी होते हुए बैंक रोड एवं कंपनीबाग मस्जिद की ओर जा सकेंगे।

- कल्याणी चौक से मोतीझील होते हुए थाना चौक की ओर वाहन जाएंगे। थाना चौक से कल्याणी चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। थाना चौक से नवयुवक ट्रस्ट समिति की ओर वाहन जाएंगे। जवाहरलाल रोड होते हुए कल्याणी चौक की ओर सभी वाहन जाएंगे। अघोरिया बाजार

- रामदयालु नगर की ओर से अघोरिया बाजार चौक की ओर आने वाले वाहन रामदयालु स्टेशन- लॉ कॉलेज -आइटीआइ होते हुए कलमबाग चौक की ओर जाएंगे। यह रोड वनवे रहेगा। रामदयालु रेलवे स्टेशन चौक से अघोरिया बाजार चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाएगाा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.