Move to Jagran APP

विलंब से चल रहीं राजधानी समेत 11 ट्रेनें, यात्रा आरंभ करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Muzaffarpur Rail News Update 19038 बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस करीब एक घंटे 11123 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे लेट पहुंची। मालदा टाउन मंडल में नन-इंटरलाकिंग के चलते रविवार को मुजफ्फरपुर-भागुलपुर इंटरसिटी ट्रेन रद रही।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 11:00 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 11:00 AM (IST)
विलंब से चल रहीं राजधानी समेत 11 ट्रेनें, यात्रा आरंभ करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। कोहरे की वजह से दिल्ली, बंगाल, असम सहित कई राज्यों से आने-जाने वाली ट्रेनें जंक्शन पर काफी देरी से पहुंचीं। 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा सवारी गाड़ी पांच घंटे लेट हो गई। 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस करीब एक घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस करीब एक घंटे, 12491 बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस आधा घंटा, 02570 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, 19038 बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस करीब एक घंटे, 11123 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे लेट पहुंची। मालदा टाउन मंडल में नन-इंटरलाकिंग के चलते रविवार को मुजफ्फरपुर-भागुलपुर इंटरसिटी ट्रेन रद रही। इस ट्रेन के यात्रियों ने अपने टिकट रिफंड कराए। 

loksabha election banner

जीआरपी थानाध्यक्ष की प्रताडऩा से आजिज स्टैंड संचालक ने डीआरएम से की शिकायत

मुजफ्फरपुर : स्थानीय जंक्शन के निजी वाहन स्टैंड के संचालक ने जीआरपी थानाध्यक्ष पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत डीआरएम और महाप्रबंधक से है। संचालक ने स्टैंड के एवज में जमा जमानत की राशि वापस कर निविदा से मुक्त करने की मांग की है। पत्र में संचालक रंजीत कुमार ने कहा है कि स्टेशन स्थित दक्षिणी एवं उत्तरी पार्किंग स्टैंड एजेंसी को आवंटित है। बार-बार जीआरपी थानाध्यक्ष एवं रेल प्रशासन द्वारा आवंटित स्थान को खाली करा दिया जाता है इससे घाटे का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ को जेल भेजने की धमकी दी जाती है। वरीय पदाधिकारियों के नाम पर भयादोहन किया जाता है। हमेशा गाडिय़ों की मांग की जाती है। जीआरपी की शह पर सरकुलेटिंग एरिया में वाहनों को लगवाया जा रहा है। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। कहा कि रेलवे परिसर में इधर-उधर गाडिय़ां लगाना मना है। आवंटित जगहों पर केवल बाइक लगाना है, निजी वाहनों की पार्किंग नहीं करनी है। 26 जनवरी को लेकर स्टेशन परिसर में यत्र-तत्र वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई गई है। इधर डीसीआइ धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.