Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: मोतीपुर की कोरीगावा पंचायत से अर्चना व‍िजयी

Muzaffarpur Panchayat Chunav Result मोतीपुर और साहेबगंज की 48 पंचायतों में मतगणना जारी। मोतीपुर के परसौनी नाथ से हीरालाल खाङिया चुने गए हैं। आरडीएस कालेज मतगणना केंद्र पर समर्थकों की भीड से अफरातफरी की स्‍थ‍ित‍ि उत्‍पन्‍न हो गई है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 13 Nov 2021 06:39 AM (IST)Updated: Sat, 13 Nov 2021 02:59 PM (IST)
मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: मोतीपुर की कोरीगावा पंचायत से अर्चना व‍िजयी
मोतीपुर की 29 और साहेबगंज की 19 पंचायतों में विगत तीन नवंबर को वोट डाले गए थे।

मुजफ्फरपुर, आनलाइन डेस्क। Muzaffarpur Panchayat Chunav Result: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के छठे चरण में हुए मतदान के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं। अभी अभी सूचना मिली है कि मोतीपुर की कोरीगावा पंचायत से अर्चना सिंह, हरनाही पंचायत से फुल गुलाब देवी और जटौलिया पंचायत से मनटून कुमार चौधरी ने अपने विरोधी को पछाड़ दिया है। मोतीपुर की महम्मदपुर महमदा पंचायत से मनोज कुमार सिंह मुखिया निर्वाचित हो गए हैं। इसकी घोषणा होने के साथ ही उनके समर्थक झूमने -गाने लगे। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज जिलापरिषद संख्या एक से ई राजेश सहनी विजयी हो गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी को हराने में सफलता हासिल कर ली है। मोतीपुर प्रखंड की परसौनी नाथ पंचायत से हीरालाल खाङिया मुखिया चुन लिए गए हैं।

loksabha election banner

मोतीपुर की 29 और साहेबगंज की 19 पंचायतों में विगत तीन नवंबर को वोट डाले गए थे। दोनों प्रखंडों के साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाताओं ने 5776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया था। आज उसका परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए सुबह छह बजे से ही मतगणनाकर्मी पहुंच गए हैं। सुबह आठ बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोनों प्रखंडों के चार वार्ड सदस्य व 121 पंचाें का निर्वाचन निर्विरोध ही हो गया था। पहली बार ऐसा हुआ कि चुनाव के बाद उम्मीदवारों को 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ा। इन दोनों प्रखंड में हुए चुनाव के दौरान एक और विशेष बात देखी गई थी कि महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों से अधिक थी। कुल 5776 में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 3310 है। पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2466 है। इस तरह पुरुषों की तुलना में 844 अधिक महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : पंचायत मुखिया चुनाव: पटना, गया, बक्‍सर, सारण, वैशाली, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, सिवान के नतीजे यहां देखिए

दोनों प्रखंडों में उम्मीदवारों की संख्या

साहेबगंज : जिला परिषद : तीन सीट, 46 उम्मीदवार, मुखिया : 19 सीट, 153 उम्मीदवार, सरपंच : 19 सीट, 106 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य : 26 सीट, 188 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य : 243 सीट (एक पर निर्विरोध निर्वाचन), 1135 उम्मीदवार, पंच : 189 सीट (55 पर निर्विरोध निर्वाचन), 490 उम्मीदवार। मतदाता : कुल - 137008 (73101 पुरुष, 63902 महिला, ट्रांसजेंडर पांच)

मोतीपुर : जिला परिषद : पांच सीट, 49 उम्मीदवार, मुखिया : 29 सीट, 267 उम्मीदवार, सरपंच : 29 सीट, 178 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य : 41 सीट, 288 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य : 402 सीट (तीन पर निर्विरोध निर्वाचन), 2023 उम्मीदवार, पंच : 339 सीट (66 पर निर्विरोध निर्वाचन), 853 उम्मीदवार।

मतदाता : कुल -234592 (124401 पुरुष, 110185 महिला, ट्रांसजेंडर छह)  

यह भी पढ़ें : Bihar Panchayat 6th Phase Result: बांका में जदयू MLA की पत्नी लगा पाएंगी जीत का चौका? मुंगेर, भागलपुर में भी मतगणना शुरू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.