Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: पानापुर मुखिया किरण देवी सीट बचाने में सफल रहीं

मुजफ्फरपुर पंचायत मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021 कांटी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 बीरपुर से निवर्तमान मुखिया कुमारी याचना अपनी सीट बचाने में सफल रही हैं। दूसरा परिणाम मीनापुर प्रखंड की चतुर्सी पंचायत से आया है। यहां से मुखिया पद के लिए दिवाकर कुमार विजयी हुए हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 06:45 AM (IST)Updated: Wed, 17 Nov 2021 02:12 PM (IST)
मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: पानापुर मुखिया किरण देवी सीट बचाने में सफल रहीं
कई प्रत्‍याश‍ियों को अपनी पंचायत के क्रम का इंतजार करना पड़ रहा है। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। Muzaffarpur Panchayat, Mukhiya Election Result 2021: सातवें चरण के पंचायत चुनाव में मीनापुर और कांटी प्रखंड की पंचायत में वोट डाले गए थे। इसकी गिनती क्रमश: बाजार समिति एवं आरडीएस कालेज स्थित मतगणना केंद्रों पर जारी है। पानापुर मुखिया किरण देवी सीट बचाने में सफल रही हैं। वहीं पिपरहा असली पंचायत से मुखिया सहीना बेगम जीत गई हैं। जामिन मठिया पंचायत से मुखिया रीना देवी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रही हैं। जिला परिषद क्षेत्र 33 की बात की जाए तो यहां से राजन देवी जीत गई हैंं। गोड़ाई फुलकहां से जनकदेव सहनी और साइन पंचायत से विजय पांडेय उर्फ ललन पांडेय विजयी हुए हैं। बाड़ा भारती पंचायत से मुखिया पद पर लाल वचन विजयी हुए हैं।

loksabha election banner

सेरुकहि पंचायत समिति से मिंटू देवी जीत हासिल की हैं। पिपरहा असली के पंचायत समिति पद से रंजन कुमार सिंह जीत गए हैं। मीनापुर की रघाई पंचायत से मुखिया संत लाल प्रसाद एक बार फिर से जीत गए हैं। रघाई पंचायत समिति पद से अनिता गुप्ता जीतीं। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से बिनोद कुमार उर्फ शर्मा जी जीते।मीनापुर प्रखंड के पैगंबरपुर से मुखिया पद से प्रियंका कुमारी विजयी हो गई हैं।कांटी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 बीरपुर से निवर्तमान मुखिया कुमारी याचना अपनी सीट बचाने में सफल रही हैं। दूसरा परिणाम मीनापुर प्रखंड की चतुर्सी पंचायत से आया है। यहां से मुखिया पद के लिए दिवाकर कुमार विजयी हुए हैं। मीनापुर प्रखंड के जिला परिषद संख्या 32 से ओम प्रकाश जीत गए हैं।

बीरपुर से निवर्तमान मुखिया कुमारी याचना व‍िजयी। 

मीनापुर प्रखंड के जिला परिषद संख्या 32 से ओम प्रकाश जीत गए हैं।

इसके लिए जारी पंचायतों के रोस्टर का पालन किया जा रहा है। मीनापुर में पैगंबरपुर और कांटी में वीरपुर पंचायत से सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। डीएम प्रणव कुमार एवं एसएसपी जयंत कांत ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। दोनों केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाजार समिति की ओर वाहन के परिचालन पर रोक है।

मालूम हो कि मीनापुर की 26 और कांटी की 20 पंचायतों के लिए सोमवार को वोट डाले गए थे। यहां सभी छह पदों पर 5899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। इसका परिणाम सुबह साढ़े आठ बजे से मिलना शुरू हो जाएगा। कांटी में तीन सीटों पर वार्ड सदस्य एवं 53 सीटों पर पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं मीनापुर में चार सीटों पर वार्ड सदस्य एवं 64 सीटों पर पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

मीनापुर प्रखंड की पंचायतों का इस तरह आधे-आधे घंटे के अंतराल पर सुबह आठ बजे से होगी मतगणना : पैगंबरपुर, चतुर्सी, टेंगरारी, घोसौत, हरशेर, पानापुर, पिपराहां असली, जामिन मठिया, बाड़ाभारती, रघई, रानीखैरा उर्फ बनुआ, बेलाहीलच्छी, तुर्की पश्चिम, तुर्की पूर्वी, हरकामानशाही, नंदना, महदेईयां, चांदपरना, राघोपुर, अलीनेउरा, मझौलिया, कोइली, गोरीगामा, मदारीपुरकर्ण, मुकसुदपुर एवं धर्मपुर।

कांटी प्रखंड की पंचायतों का इस तरह आधे-आधे घंटे के अंतराल पर सुबह आठ बजे से होगी मतगणना : वीरपुर, बहुआरा, बकटपुर, झिटकाहीं मधुबन, मणिफुलकाहां, हरचंदा, गोदाई फुलकाहां, साइन, शेरूकाहीं, पानापुर हवेली, शाहपुर, मणिकपुर नरोत्तम, धमौली रामनाथ पश्चिमी, धमौली रामनाथ पूर्वी, लस्करीपुर, सदातपुर, दामोदरपुर, पैगंबरपुर कोल्हुआ, दादर कोल्हुआ एवं मुस्तफापुर।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.