Move to Jagran APP

Muzaffarpur Panchayat,Mukhiya Chunav 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदान जारी

Muzaffarpur PanchayatMukhiya Chunav 2021पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम खराब होने र्की शिकायत आई। केसरिया के मतदान केंद्र 156 पर समय से सुरक्षा बल नहीं पहुंचे। फिर भी मतदान शुरू हुआ ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 09:27 AM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 09:27 AM (IST)
Muzaffarpur Panchayat,Mukhiya Chunav 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदान जारी
ढेकहा में बूथ संख्या 129 पर जिला परिषद की इवीएम में आई खराबी के बाद उसे बदला गया। फोटो- जागरण

मुजफ्फरपुर, जाटी। Muzaffarpur Panchayat,Mukhiya Chunav 2021: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मोतिहारी जिले के ढाका व केसरिया प्रखंड में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हुआ। वहीं मतदान शुरू होने के साथ ही कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी आई जिसे थोड़ी देर में दुरुस्त कर ली गई। वहीं केसरिया के बूथ संख्या 156 पर सुरक्षा बल समय पर नहीं पहुंच सके। फिर भी वहां मतदान शुरू कराया गया।जानकारी के अनुसार केसरिया प्रखंड की बैरिया पंचायत में बूथ संख्या 109 पर ईवीएम में आई खराबी से वोटिंग कार्य रुका रहा। वहीं ढेकहा पंचायत में बूथ संख्या 129 पर जिला परिषद की इवीएम में आई खराबी के बाद उसे बदला गया। ढाका प्रखंड में बूथ संख्या- 109 पर जिला परिषद की ईवीएम में आई गड़बड़ी के कारण मतदान शुरू होने में आधा घंटे का विलंब हुआ। 

loksabha election banner

यहां बता दें कि चौथे चरण में 4905 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। केसरिया में 125033 तो ढाका में 181167 मतदाता हैं। केसरिया की 17 पंचायत के 222 बूथों पर जबकि ढाका की 23 पंचायत के 332 बूथों पर मतदान हो रहा है। मतदान कराने के लिए 3989 कर्मियों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी दल, इवीएम क्लस्टर आदि में अधिकारी व कर्मियों को लगाया गया है।

समस्तीपुर के विभूतिपुर में मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड में आज होने वाले मतदान को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापना की गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलग-अलग दूरभाष संख्या जारी की हैं। मतदान के दौरान कहीं गड़बड़ी दिखे तो सीधे जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित कर सकते हैं। जिला स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बूथ संख्या दूरभाष नंबर

1 से 99 तक 06274-222218

100 से 213 तक 06274-222219

214 से 311 (क) 06274-222220

312 से 423 06274-222221

3295 प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर में जिला परिषद के लिए कुल 32 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 224 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुखिया पद के लिए 213 और वार्ड सदस्य के लिए 1875 प्रत्याशी मैदान में हैं। सरपंच के लिए 168 और पंच के लिए 783 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस तरह इस प्रखंड में कुल 3295 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 1448 पुरुष और 1847 महिलाएं शामिल हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर मोरवा में आज से नामांकन

सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मोरवा प्रखंड में बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के अनुसार प्रखंड के सभी 18 पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए चार स्थानों पर नामांकन की व्यवस्था की गई है। मुखिया एवं सरपंच पद के लिए पंचायत समिति भवन में व्यवस्था की गई है। पंचायत समिति पद के अभ्यर्थियों के लिए ई किसान भवन में नामांकन कराया जाएगा। वार्ड सदस्य पद के लिए अभिलेखागार भवन तथा पंच पद के अभ्यर्थियों के लिए स्वच्छता कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रस्तावक के सिवाय और किसी को भी नामांकन काउंटर पर नहीं लाने की हिदायत दी गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए नामांकन के दौरान भीड़ लगाने पर पाबंदी रहेगी। सुरक्षा को लेकर भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.