Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा, मुख्य गेट पर बनेगा चार-पांच गाडिय़ों के रुकने का बस स्टाप

Muzaffarpur news सिटी बस या अन्य सवारी से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी पार्सल के आगे बने 14 क्वार्टरों को तोड़कर ब्रह्मïपुरा रेलवे कालोनी में किया जाएगा शिफ्ट स्‍टेशन को व‍िश्‍वस्‍तरीय बनाने को लेकर तेजी से चल रहा काम।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 06:53 AM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 06:53 AM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा, मुख्य गेट पर बनेगा चार-पांच गाडिय़ों के रुकने का बस स्टाप
मुजफ्फरपुर रेलवे स्‍टेशन को विश्वस्तरीय बनाने पर चल रहा काम। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, {गोपाल तिवारी}। मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए अधिकारियों ने सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम नीलमणि के साथ बैठक की। इस दौरान डीपीआर स्वीकृत कर लिया गया। बैठक में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के संयुक्‍त महाप्रबंधक प्रोजेक्ट पीआर सिंह, जीएम सुनील कुमार वर्मा व मेंबर प्रोजेक्ट अंजनी कुमार मौजूद थे। पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों के साथ आरएलडीए के मेंबर प्रोजेक्ट बैठक करेंगे और डीपीआर पर फाइनल मुहर लग जाएगी। उसके बाद इस कार्य का टेंडर निकाला जाएगा।

loksabha election banner

रेलवे स्टेशन पर सिटी बस या अन्य चार-पांच बसों के रुकने के लिए मुख्य गेट के पास बस स्टाप बनेगा ताकि रेल यात्री सिटी बस से भी यहां आ सकें। सड़क पर गाड़ी रुकने से जाम की समस्या उत्पन्न होगी। इसको ध्यान में रखकर बस स्टाप बनाया जाएगा।

स्केलेटर साइड में पांच मंजिला भवन का निर्माण होगा। उसमें फस्र्ट फ्लोर पर रिजर्वेशन कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। उसके ऊपर पार्किंग बनाई जाएगी। एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सिक्यूरिटी चेक आदि की व्यवस्था होगी। निर्माण के हिसाब से स्टेशन परिसर में लगे रेल इंजन को भी थोड़ा इधर-उधर किया जाएगा। पार्सल के आगे बने 14 क्वार्टरों को तोड़कर ब्रह्मïपुरा रेलवे कालोनी में शिफ्ट किया जाएगा। कुलियों के लिए भी रेस्ट रूम बनाया जाएगा। इसकी मानीटङ्क्षरग रेल मंत्रालय द्वारा की जा रही है।

 साढ़े छह घंटे लेट पहुंची डाउन बिहार सपंर्क क्रांति एक्सप्रेस, यात्री रहे हलकान

मुजफ्फरपुर। कुहासे से बुधवार को फिर कई ट्रेनें काफी लेट पहुंचीं। 12566 डाउन बिहार सपंर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे लेट पहुंचने से यात्री हलकान रहे। वहीं, 02570 नई-दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस पांच घंटे, 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, 12557 आम्रपाली एक्सप्रेस ढाई घंटे, शहीद एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अप डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे, डाउन अवध-असाम एक्सप्रेस आधा घंटे, डाउन पवन एक्सप्रेस आधा घंटे लेट जंक्शन पर पहुंची। इससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.