Move to Jagran APP

Padma Awards 2020: अपना नहीं था घर-द्वार, चुनाव लड़ते और जीतते रहे जार्ज फर्नांडिस

Padma Awards 2020 संसदीय चुनाव में मुजफ्फरपुर से पांच बार जार्ज ने की थी जीत दर्ज। कांटी थर्मल पावर स्टेशन जार्ज की देन। पद्म विभूषण सम्मान की घोषणा से मुजफ्फरपुर भी गौरवान्वित।

By Murari KumarEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 08:25 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 03:12 PM (IST)
Padma Awards 2020: अपना नहीं था घर-द्वार, चुनाव लड़ते और जीतते रहे जार्ज फर्नांडिस
Padma Awards 2020: अपना नहीं था घर-द्वार, चुनाव लड़ते और जीतते रहे जार्ज फर्नांडिस

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस (George Fernandes) को पद्म विभूषण (padma vibhushan) सम्‍मान देने की घोषणा की गई है। जार्ज का बिहार के मुजफ्फरपुर से गहरा नाता रहा है। आपात काल के दौरान उन्‍हें जेल में डाल दिया गया था। तब जेल में रहते हुए ही उन्होंने चुनाव जीता था। जॉर्ज फर्नांडिस को पद्म सम्‍मान मिलने से मुजफ्फरपुर में हर्ष की लहर है। स्‍थानीय सांसद सहित कई लाेगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

prime article banner

उनके प्रचार में आई सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने नारा दिया था कि जेल का फाटक टूटेगा, जार्ज फर्नाडिस छूटेगा। तब यह नारा काफी चर्चित रहा था। जॉर्ज मुजफ्फरपुर में समाजवादी कमलेश्वरी प्रसाद सिन्हा उर्फ कमलू बाबू के आवास पर रहकर चुनाव लड़ते रहे। मुजफ्फरपुर का कांटी थर्मल पावर स्टेशन उनका ही योगदान माना जाता है।

सांसद ने पीएम माेदी को दी बधाई

सांसद अजय निषाद ने जार्ज साहब को पद्मविभूषण मिलने पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बधाई देते हुए कहा कि महान नेता जार्ज को सम्मान मिलने से मुजफ्फरपुर गौरवान्वित हुआ है। उनके जीवन में जो सादगी रही, वह मिसाल है।

महान समाजवादी थे जॉर्ज फर्नांडिस

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य प्रो.शब्बीर अहमद ने कहा कि जार्ज साहब महान समाजवादी थे। उनका यहां घर-द्वार नहीं था। फिर भी लगातार चुनाव लड़ते रहे और जीतते रहे। उनको भारत सरकार की ओर सम्मान मिला है। इससे मुजफ्फरपुर का भी सम्मान बढ़ा है।

जार्ज को सम्मान मिलने पर जताया हर्ष

इधर, वरीय नेता डॉ. हरेंद्र कुमार, महानगर जेडीयू अध्यक्ष अम्बरीश कुमार, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद (MLC) गणेश भारती, जेडीयू नेता विजय प्रसाद सिंह, प्रो.धनंजय सिंह,  गोपाल शाही, ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह व अखिलेश सिंह ने जार्ज को सम्मान मिलने पर हर्ष जताया है। 

कब-कब जीते मुजफ्फरपुर सीट 

1977- जॉर्ज फर्नांडिस, जनता पार्टी

1980- जॉर्ज फर्नांडिस, जनता पार्टी

1989- जॉर्ज फर्नांडिस, जनता दल

1991- जॉर्ज फर्नांडिस, जनता दल

2004- जॉर्ज फर्नांडिस, जदयू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.