Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर: जिले में एक साथ कई जगहों पर लग जाए आग तो अग्निशमन विभाग कहां से लाएगा फायर फाइटर

जिले में हजारों मकान व 600 से अधिक फैक्ट्रियां इंडियन ऑयल के गैस गोदाम सहित बड़े-बड़े शो-रूम मॉल बने हैं। संसाधनों की घोर कमी से विभाग जूझ रहा है। 117 फायर फाइटर के जिले में पद रिक्त। 24 बड़ी दमकलों में सात 15 साल से अधिक पुरानी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 10:17 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 10:17 AM (IST)
41 अग्निचालकों में मात्र 30 ही स्टेशन हेडक्वार्टर में मौजूद हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में एक साथ अगर कई जगहों पर आग लग जाए तो अग्निशमन विभाग कहां से फायर फाइटर लाएगा। जिले में हजारों मकान व 600 से अधिक फैक्ट्रियां, इंडियन ऑयल के गैस गोदाम सहित बड़े-बड़े शो-रूम, मॉल बने हैं। संसाधनों की घोर कमी से विभाग जूझ रहा है। 

loksabha election banner

जिले में में 117 फायर फाइटर के पद रिक्त हैं। 41 अग्निचालकों में मात्र 30 ही स्टेशन हेडक्वार्टर में मौजूद हैं। 10 इधर-उधर वीआइपी जगहों पर प्रतिनियुक्त हैं। एक पद खाली है। 24 वाहनों में सात बड़ी और 17 छोटी मिक्स्ड टेक्नोलॉजी की गाडिय़ां उपलब्ध हैं। इसमें सभी बड़ी दमकल 15 साल से अधिक पुरानी हो चुकी हैैं।

होमगार्डों की कर दी गई दूसरी जगहों पर बदली

गर्मी के मौसम में ही सभी होमगार्ड की बदली दूसरी जगहों पर कर दी गई है। इसके बदले जिन जवानों को भेजा गया वे अग्निशमन विभाग के लायक नहीं हैैं। एक होमगार्ड जवान राजेश कुमार सोमवार को योगदान करने के साथ ही मन नहीं लगने की बात दूसरे साथी से कहकर कहीं निकल गए। फायर ऑफिस से होमगार्ड कमांडेंट को पत्र भेजकर उनके फरार होने की जानकारी दी गई है। फायर स्टेशन ऑफिसर के चार पद स्वीकृत हैं। इसमें दो खाली हैं। 11 में एक हवलदार हंै, 10 पद खाली हैं।

सौ अग्निवाहनों की जरूरत, भेजा सरकार को पत्र

फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि छोटी-बड़ी गाडिय़ां मिलाकर यहां सौ अग्निवाहनों की जरूरत है। इसके लिए सरकार को पत्र भेजा गया है। उसमें एक फायर हेलीकॉप्टर (एविएशन) और फायर बुलेट मोटरसाइकिल सहित अन्य संसाधनों की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कार्यालय में करीब दो एकड़ जमीन है। यहां छत पर आराम से हेलीपैड बन जाएगा। फायर हेलीकॉप्टर से उत्तर बिहार में बड़ी से बड़ी जगहों पर आग बुझाई जा सकती है।

वर्तमान में विभाग को इन वाहनों की जरूरत

दो बड़े अग्निशामक वाहन 12000 लीटर (बाउजर), सात बड़े अग्निशामक वाहन 4500 लीटर, पांच अग्निशामक वाहन 300 लीटर, दो फोम टेंडर 4500 लीटर, दो बुलेट या विध मिस्ट टेक्नोलॉजी

इन जगहों पर 24 घंटे तैनात रहेंगी दमकल गाडिय़ां

तुर्की अंचल कार्यालय, एसकेएमसीएच ओवरब्रिज के पास, पताही हवाई अड्डा के पास, कटरा अंचल कार्यालय के पास, बोचहां अंचल कार्यालय के पास, देवरिया थाना, विश्वविद्यालय, सिवाईपट्टी, अहियापुर, करजा।

आग लगे तो इन नंबरों पर दें जानकारी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी 9473191917, 7091507171

अग्निशामालय पदाधिकारी 9470465765

सहायक अग्निशामालय पदाधिकारी 8789930594

अग्निशामालय मोतीपुर पदाधिकारी 9955640679

अग्निशामालय सरकारी नंबर 7485805840, 7485805841

जिले में तैनात अग्निचालक व उनके मोबाइल नंबर

संतोष कुमार 95462522744, गुंजन कुमार 74882945, संदीप कुमार सिंह 9798683342, अरुण कुमार प्रजापति 7759808436, नितीश कुमार 8809882502, शशिकांत रंजन 7759808436, गोपाल कुमार 9306082949, मनीष कुमार 0123279575, दुर्गेश कुमार 9162767708

थानों में तैनात अग्निचालक व गृहरक्षक

मिठनपुरा में जितेंद्र कुमार- 97084220735, मुशहरी में दीपक कुमार राय- 8084464457, बेला बियाडा मनू कुमार- 9608181209, विश्वविद्यालय में दीपक कुमार- 8862916119, सकरा में मनोज कुमार- 9525115255, अहियापुर में मिथिलेश कुमार- 8873314776, मीनापुर में राजेश कुमार- 7903165577, सिवाईपट्टी में निशार अंजुम- 9576987013, गायघाट में सूरज सम्राट- 9955836666, औराई में दीपक कुमार- 9122703541, पताही हवाई अड्डा पर जगत कुमार- 7050468572, करजा में इजहार आलम- 7631853312, कांटी में गुलाब चंद भारती- 8933806015, साहेबगंज में अभिजीत कुमार- 8936861511, पारू में कुंदन कुमार- 8210892591, सरैया में सुमित कुमार- 9334707075, कथैया में युवकर भारती- 947251096, मोतीपुर में फिरोज अनवर- 8294111086 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.