Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर: हाजीपुर के करोड़पति राजस्व कर्मचारी व उसकी पत्नी पर चलेगा आय से अधिक संपत्ति का मामला

24 फरवरी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गया था गिरफ्तार। निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की जांच रिपोर्ट कोर्ट में की दाखिल। अवैध कमाई में कर्मचारी व उसकी पत्नी को भी आरोपित करते हुए मामला दायर किया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 09:19 AM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 09:19 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: हाजीपुर के करोड़पति राजस्व कर्मचारी व उसकी पत्नी पर चलेगा आय से अधिक संपत्ति का मामला
सेवाकाल में लालगंज, राजापाकड़ व महुआ आदि जगहों पर जमीन अर्जित की है।

मुजफ्फरपुर, जासं। हाजीपुर के प्रभारी राजस्व निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी कुमार मनीष व उसकी पत्नी मुन्नी कुमारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले को लेकर निगरानी की टीम ने बुधवार को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में प्राथमिकी और जांच रिपोर्ट दाखिल की। जिसमें उसपर नौ करोड़ 70 लाख 32 हजार 115 रुपये अवैध तरीके से कमाई करने का आरोप लगाया गया है। अवैध कमाई में कर्मचारी व उसकी पत्नी को भी आरोपित करते हुए मामला दायर किया गया है। 

loksabha election banner

बताते चलें कि निगरानी की विशेष टीम ने 24 फरवरी को प्रभारी राजस्व निरीक्षक को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसपर रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया था। अब आय से अधिक की संपत्ति अॢजत करने का भी मामला चलेगा। निगरानी टीम की मानें तो 29 सितंबर 1993 से लेकर 24 फरवरी 2021 के सेवाकाल को आधार बनाकर जांच की गई है। जिसमें अवैध तरीके से चल व अचल संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया। इन्होंने सेवाकाल में लालगंज, राजापाकड़ व महुआ आदि जगहों पर जमीन अर्जित की है। कई बैंकों में मोटी रकम जमा की बात सामने आई है।

72 घंटे बाद भी मृत युवक की नहीं हुई पहचान

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के दीघरा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत के 72 घंटे के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसकी तस्वीर को पुलिस ने इंटरनेट मीडिया से लेकर आसपास के थानाध्यक्षों के वाट्सएप पर भी भेजा था, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। सदर थाना के दारोगा हरेराम पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शीतगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया था। आसपास के सभी थानों से संपर्क साधा गया, लेकिन कहीं से किसी युवक के लापता होने की रिपोर्ट नहीं मिली। बुधवार को पोस्टमार्टम के डॉक्टर से संपर्क साधकर शव का दाह-संस्कार करने की बात दारोगा ने बताई। कहा कि नियम के अनुसार 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखना होता है, ताकि स्वजन तक इसकी जानकारी मिल सके। समय पूरा होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह-संस्कार कर दिया जाता है। बता दें कि रविवार को ट्रेन से एक युवक दीघरा पुल से नीचे गिर गया था। पत्थर पर सिर पटकाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाना के दारोगा ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 

यह भी पढ़ें : Darbhanga Flight Service News:...तो दरभंगा से लखनऊ के लिए भी शुरू होगी विमान सेवा!

 यह भी पढ़ें : सुनो..सुनो..सुनो! मुजफ्फरपुरवासियों.. सुनो! कलेजे को और सख्त कर लीजिए, बरसात में फिर डूबेगा शहर  

 यह भी पढ़ें : BSEB, Bihar Board Result 2021: इंटरमीडिएट के ल‍िए स्क्रूटनी आवेदन आज से, जान‍िए पूरी प्रक्र‍िया 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.