Move to Jagran APP

Muzaffarpur: जिले में 70 हजार सीटों पर होगा इंटर में नामांकन, तैयारी जोरों पर

49 में कामर्स व 126 संस्थानों में साइंस और आर्ट की पढ़ाई। कामर्स में 11816 साइंस में 27454 व आर्ट में हैं 31605 सीट। 16 कॉलेज और स्कूलों में सिर्फ छात्राएं ले सकेंगे दाखिला। जिले में कुल 126 संस्थानों में निर्धारित कुल 70675 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया होगी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 10:24 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 10:24 AM (IST)
Muzaffarpur: जिले में 70 हजार सीटों पर होगा इंटर में नामांकन, तैयारी जोरों पर
बोर्ड की ओर से नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड की गई है।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले के सभी कालेजों और प्लस टू स्कूलों में इंटर में दाखिले की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है। इसको लेकर सभी संस्थान प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है। जिले में कुल 126 संस्थानों में निर्धारित कुल 70675 सीटों पर इंटर में दाखिले की प्रक्रिया होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तिथि की अधिसूचना जारी करने के बाद कालेजों और प्लस टू स्कूल प्रबंधन भी अपनी आंतरिक तैयारी में जुट गया है। नामांकन के लिए बोर्ड की ओर से केंद्रीकृत आवेदन लिया जाएगा। छात्र-छात्राएं इसबार एक साथ 20 कालेजों और स्कूलों का विकल्प दे सकेंगे। बोर्ड की ओर से उन्हीं में से एक संस्थान अभ्यर्थी को आवंटित करेगा। यहां छात्र नामांकन ले सकेंगे। आरडीएस, एलएस, एलएनटी, एमपीएस साइंस कालेज व रामेश्वर कालेज को छात्र पहली प्राथमिकता देंगे। वहीं छात्राओं के लिए एमडीडीएम, आरबीबीएम, एमएसकेबी, चैपमैन, राधा देवी स्कूल प्रथम पसंद होगी। अधिक संख्या में छात्रों की पसंद इन कालेजों में होने से कटऑफ काफी ज्यादा होगा। इसको देखते हुए बोर्ड की ओर से उन्हें सीट आवंटित किया जाएगा। बता दें कि जिले में कुल 126 संस्थानों में साइंस और आर्ट वहीं 49 संस्थानों में कामर्स की पढ़ाई होती है। इसमें से कुल 16 संस्थान ऐसे हैं जहां सिर्फ छात्राएं दाखिला ले सकती हैं। जबकि, अन्य में छात्र-छात्राएं दोनों का नामांकन होगा। 

loksabha election banner

सूचना वेबसाइट पर अपलोड, डाउनलोड करना होगा फॉर्म 

बोर्ड की ओर से नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड की गई है। साथ ही बोर्ड की ओर से इसको लेकर विकसित एप पर भी जानकारी उपलब्ध है। बताया गया है कि 17 जून के बाद बिहार बोर्ड के छात्रों को फॉर्म पांच और अन्य बोर्ड के छात्रों को फॉर्म छह डाउनलोड कर उसे भरना होगा। उसपर पासपोर्ट आकार की तस्वीर लगाकर कंप्यूटर के माध्यम से स्कैन कर फॉर्म भरा जाएगा। छात्र-छात्राओं को आवेदन के लिए 350 रुपये फीस देने होंगे।

---------------------------------------

जिले के टॉप- 10 कालेज और प्लस टू स्कूल और उसमें निर्धारित सीट :

------------------------

कालेज का नाम, साइंस, आर्ट, कार्मस

1. एलएस कालेज- 640, 512, 000

2. आरडीएस कालेज- 512, 512, 512

3. एलएनटी कालेज- 512, 512, 512

4. एमपीएस साइंस कालेज- 512, 512, 000

5. नीतीश्वर कालेज- 512, 512, 000

6. आरएमएलएस कालेज- 512, 512, 512

7. रामेश्वर कालेज- 512, 512, 512

8. जिला स्कूल- 256, 256, 000

9. बीबी कालेजिएट- 256, 256, 256

10. एलपी शाही कालेज पताही- 384, 384, 384

-------------------------------

सिर्फ छात्राओं के लिए :

1. एमडीडीएम कालेज- 640, 640, 512

2. आरबीबीएम कालेज- 512, 512, 000

3. एमएसकेबी कालेज- 512, 512, 000

4. चैपमैन प्लस टू गल्र्स स्कूल- 256, 256, 000

5. राधा देवी गल्र्स हाई स्कूल सिकंदरपुर, 120, 120 000

6. आरके केडिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय- 120, 120, 120

7.एमएसकेबी प्लस टू गल्र्स स्कूल- 120, 120, 120

8.ओबीसी गल्र्स आवासीय हाई स्कूल- 14, 26, 000

9. पवनधारी ङ्क्षसह महिला इंटर कॉलेज- 384, 384, 000

10. एमएम दास महिला कालेज सिरसिया- 384, 384, 000 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.