Move to Jagran APP

Muzaffarpur Coronavirus News Update: कोराना का कहर, 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव

Muzaffarpur Coronavirus News Update पिछले 13 दिन में बने 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन। पहली बार 26 व दूसरी बार 18 तीसरे बार 26 चौथी बार 29 और बुधवार को पांचवी बार 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ये सभी सक्रिय माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 10:19 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 10:19 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update: कोराना का कहर, 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का प्रस्ताव
इन इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर वहां की आशा व एएनएम नजर रख रही हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन ने 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव पूर्वी और पश्चिमी एसडीओ को भेजा है। जिले में अब तक 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। ये सभी जोन 13 दिनों में बनाए गए हैं। पहली बार 26 व दूसरी बार 18, तीसरे बार 26, चौथी बार 29 और बुधवार को पांचवी बार 26 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ये सभी सक्रिय माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर वहां की आशा व एएनएम नजर रख रही हंै। नियमित सर्वेक्षण हो रहा है। 

loksabha election banner

प्रस्तावित नए माइक्रो कंटेमेंट जोन

अघोरिया बाजार, तिलक मैदान नियर मस्जिद, अहियापुर, अखाडाघाट, एसकेएमसीएच इलाके में छह, अमनौर, बालूघाट जंगली माई स्थान, बैंक रोड, भगवानपुर, छोटी कल्याणी वार्ड नंबर 35, सीआरएस हाजीपुर, सुभाष नगर रोड, बीबीगंज, डूमरी, कटरा, ङ्क्षपडौली, गांधीनगर, सिकंदरपुर, इमामगंज, जगदंबा नगर, कमलबाग चौक,लीची बागान, बटलर चौक, होली मिशन स्कूल, तेघरा, मझौलिया नियर गुमटी नंबर-5, नया टोला, पैगंबरपुर, सकरा पांडेय गली, रामनगर, सैदपुर, सालिमपुर, शिवनगर वीर सावरकर वार्ड वर्तमान इमलीचट्टी रमा होटल, सिमरा व बंदरा।

मास्क पहनो अभियान में कई पर जुर्माना

मुजफ्फरपुर : कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य है। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन करना है। बुधवार की शाम एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार व नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कई पर जुर्माना किया गया। प्रशासन की ओर से कहा गया कि अभियान के दौरान दो हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है। जासं।

संक्रमित मिलने के बाद डाकघर में 183 लोगों की जांच

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रधान डाकघर में शिविर लगाकर 183 लोगों की जांच की गई। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी पॉजिटिव मिलने के बाद वहां पर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने का आदेश सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने दिया है। इस बीच प्रधान सहायक गुणानंद चौधरी की देखरेख में कार्यालय में आने वालों पर कड़ी निगरानी की गई।

प्रधान डाकघर में छह मिले पॉजिटिव

प्रधान डाकघर में दो दिन पहले सहायक डाकपाल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को सभी कर्मियों की जांच कराई गई। इसमें छह लोग पॉजिटिव मिले। उनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। सिविल सर्जन ने कहा कि प्रधान डाकघर में पॉजिटिव केस मिलने के बाद वहां सभी कर्मियों की जांच कराई गई। इनमें छह लोग संक्रमित मिले हैैं। जांच के बाद कार्यालय को सैनिटाइज कराने की बात कही गई है। वहीं जो पॉजिटिव मिले हैं, उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई जाएगी। इधर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव प्रेरित कुमार ने सभी कर्मियों का टीकाकरण कराने की मांग सीएस से की है। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से पहल कर रहे हैं कि एक से दो दिन में डाकघर के सभी अधिकारी व कर्मियों का टीकाकरण हो जाए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.