Move to Jagran APP

Muzaffarpur Coronavirus News Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट

Muzaffarpur Coronavirus News Update कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों व त्योहारों को देखते हुए जारी किया आदेश। सभी थानाध्यक्षों बीडीओ नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारियों को जारी किया पत्र। सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह के आयोजन की नहीं दी जाएगी अनुमति।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 18 Mar 2021 09:31 AM (IST)Updated: Thu, 18 Mar 2021 09:31 AM (IST)
सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार के होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुजफ्फरपुर, जासं। कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों व त्योहारों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। कोरोना प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके आधार पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के लिए आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि महाराष्ट्र, केरल व पंजाब राज्यों से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों के संबंध में दैनिक रूप से सूचना प्राप्त कर रैपिड एंटीजन किट से जांच करें। फलाफल के आधार पर आगे की अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। 

loksabha election banner

डीएम ने कहा कि जिन पंचायतों में काफी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आए हैं वहां माइकिंग से कोविड-19 की जांच के लिए अपील की जाए। उनकी जांच हेतु सैंपल लेने की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन गठित कर पूर्व में निर्गत विभागीय निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही शत-प्रतिशत जांच व अनुवत्र्ती कार्रवाई की जाए। सभी कोविड केयर सेंटर एवं डिडेक्टेड कोविड हेल्थ सेंटर को तैयार हालत में रखने हेतु उपलब्ध सभी सुविधाओं को क्रियाशील स्थिति में रखा जाएगा। होली के त्योहार में सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार के होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों व यातायात साधनों में शारीरिक दूरी तथा मास्क के प्रयोग का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इन सभी बिंदुओं को लेकर डीएम ने नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्षों समेत तमाम अधिकारियों को पत्र जारी किया है।  

यह भी पढ़ें: Darbhanga: गम भुलाने को मदरसा सदर ने पकड़ा था प्‍याला, लोगों ने समझा ये हैंं पीने के शौकीन, VIDEO Viral

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Nagar Nigam:डेढ़ दर्जन पार्षदों ने 20 मार्च को बुलाई निगम बोर्ड की विशेष बैठक

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर ने दिए गलत तथ्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.