Move to Jagran APP

Muzaffarpur: बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को हराया

निर्धारित 35 ओवर में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए जिसमें राजहर्ष ने 34 आयुष कुमार ने 30 एवं शिव प्रकाश निराला ने 23 रनों का योगदान दिया। संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 34 ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

By Ajit kumarEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 08:57 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 08:57 AM (IST)
Muzaffarpur: बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को हराया
अनमोल और दिवाकर भारती ने तीन-तीन विकेट लिए व देव कुमार ने 1 विकेट लिया।

मुजफ्फरपुर, जासं। स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए जिसमें राजहर्ष ने 34 आयुष कुमार ने 30 एवं शिव प्रकाश निराला ने 23 रनों का योगदान दिया। वहीं, संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु, अनमोल और दिवाकर भारती ने तीन-तीन विकेट लिए व देव कुमार ने 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 34 ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें तरुण ने 24 हिमांशु ने 24 सचिन ने 23 एवं रूपक ने 22 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के मनीष ने 3 विकेट हामिद ने दो विकेट विक्की ने एक एवं अमृतांशु ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

prime article banner

भारतीय स्टेट बैंक क्रिकेट टीम का गठन

मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल के प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक ने 30 जनवरी से प्रारंभ होने वाले अंतर बैंक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट अकादमी और बैंक के मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) मुजफ्फरपुर अंचल के सहयोग से टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू की। चयन प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर अंचल के विभिन्न कार्यालयों/शाखा से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आधार पर चंदन कुमार, मनीष रंजन, अभिषेक कुमार, प्रियरंजन, अरुण, राजेश कुमार, सौरव कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, धीरज कुमार, प्रदीप रजक, अमित मुखर्जी, राहुल कुमार, सनोज कुमार, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, मृत्युंजय कुमार, हेमंत कुमार, मुकेश नारायण, शिवेश कुमार, गुल्लर कुमार, अमित कुमार, रजनीश कुमार और शशि शेखर का चयन टीम में किया।

साहेबगंज ने गोपालगंज को तीन विकेट से हराया

मुजफ्फरपुर : उच्च विद्यालय साहेबगंज के खेल मैदान में 14 वें ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह राजू ने किया। कोरोनाकाल के कारण अंतरजिला आठ टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया। टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए महारानी क्रिकेट क्लब गोपालगंज ने 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्रकाश इलेवन साहेबगंज की टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए और मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साहेबगंज के तेज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिवक्ता विनोद कुमार ने दिया। मौके पर पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार, मुख्य पार्षद पति रंजू सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिलीप पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, उपमुख्य पार्षद पति निरंजन प्रसाद साह, वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान ,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व मुखिया महेश्वरी सिंह, ब्रजेश सिंह, डीलर संघ अध्यक्ष विकेश सिंह, प्रह्लाद सहनी, पार्षद मो. भिखारी, पूर्व पार्षद राजेश कुमार, रवींद्र राय, धर्मेंद्र सहनी, रामएकबाल सिंह, विजय भारती, अभिषेक सिंह, पिंटू तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, मो. कलीम मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.