Move to Jagran APP

मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान, बीमारियों से करता बचाव, समस्तीपुर में जागरूकता अभियान

बंधन हेल्थ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेविकाओं का किया गया जागरूक मां का पहला दूध बच्चे के लिए प्राकृतिक टीका समान है। जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को मां का दूध देने से बच्चे के अंदर एंटीबॉडी बनाता है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 08 Aug 2021 02:53 PM (IST)Updated: Sun, 08 Aug 2021 02:53 PM (IST)
मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान, बीमारियों से करता बचाव, समस्तीपुर में जागरूकता अभियान
समस्‍तीपुर मेें विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बंधन हेल्थ कार्यक्रम। जागरण

समस्तीपुर, जासं। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बंधन हेल्थ कार्यक्रम के तहत जागरूकता को लेकर संगोष्ठी हुई। सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत होता है। मां का पहला दूध बच्चे के लिए प्राकृतिक टीका समान है। जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को मां का दूध देने से बच्चे के अंदर एंटीबॉडी बनाता है। जिससे कई प्रकार की बीमारियों से बच्चे का बचाव होता है। इसलिए जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दूध बच्चे को देना बहुत लाभकारी माना गया है। छह माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए। स्तनपान सामाजिक और आर्थिक रूप से ठीक माना गया है इसीलिए इसके प्रति ग्रामीणों को खासकर धात्री महिलाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीपीएम सौरेंद्र कुमार दास, ब्रांच इंचार्ज शुचिदक्षा, सुजाला, लक्ष्मी, अरविंद कुमार, स्वास्थ्य सेविका बबीता देवी, विभा कुमारी, उर्मिला देवी, प्रेमलता देवी, गुड़िया कुमारी, रेणु देवी आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

बच्चों की इम्युनिटी को बनाता है मां का दूध 

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने कहा कि अगर जन्म से ही स्तनपान कराया जाए तो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और तमाम बीमारियों से बचाव होता है। लेकिन तमाम भ्रांतियों के चलते महिलाएं स्तनपान कराने से परहेज करती है। जबकि विशेषज्ञ कहते हैं कि स्तनपान महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे स्तन कैंसर का खतरा कम होता है। कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन व वसा आदि सबकुछ इसी से मिल जाता है। शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छा होता है।

उजियारपुर में 17 केंद्रों पर कोरोना का टीका
उजियारपुर। प्रखंड के विभिन्न गांवों में  कोरोना का टीका लगाने के लिए टीम गठित की गई है। इसके लिए कुल 17 टीकाकरण स्थल बनाया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने कहा कि वायल की उपलब्धता के हिसाब से लोगों को टीका लगाया जा रहा है। रविवार को इन केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा उनमें उच्च विद्यालय बेलारी, कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर, जयनाथ सेवा सदन सलेमपुर, मध्य विद्यालय बेलामेघ, मध्य विद्यालय वार्ड 2 कोरबद्धा पतैली पश्चिमी, बुनियादी विद्यालय नाजिरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वार्ड 3 जनकपुर, मध्य विद्यालय पचपैका, उच्च विद्यालय शिवरामपुर लोहागीर, उच्च विद्यालय अंगारघाट, प्राथमिक विद्यालय वार्ड 3 शर्मा टोल सुपौल विरनामा, पंचायत भवन मालती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोडीह, प्राथमिक विद्यालय चकदौलत, उच्च विद्यालय रेवाड़ी, मध्य विद्यालय सातनपुर तथा कोचिंग सेंटर गावपुर योगी चौक शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.