शहर के पूर्वी भाग में हाहाकार, एक हजार से अधिक घरों में पानी नहीं Muzaffarpur News
02 दिनों से बंद वाणिज्य कॉलेज पंप से आपूर्ति ट्रांसफार्मर खराब होने से ठप। बिजली की ट्रिपिंग के कारण वाणिज्य कॉलेज पंप से बार-बार आपूर्ति बाधित हो रही है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शहर के पूर्वी भाग स्थित आधा दर्जन मोहल्ले पिछले दो दिनों से पानी की किल्लत का सामना कर रहे। वाणिज्य कॉलेज स्थित निगम का पंप खराब होने के कारण एक हजार से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसके कारण निगम की आपूर्ति पर निर्भर परिवारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। बिजली की ट्रिपिंग एवं ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण वाणिज्य कॉलेज पंप से बार-बार आपूर्ति बाधित हो रही है। पिछले दो दिनों से पंप पूरी तरह से ठप हो गई है।
पानीकल शाखा के सहायक दीपक कुमार के अनुसार पंप को चालू करने की कवायद की जा रही, लेकिन बिजली के कारण पंप बार-बार खराब हो रहा। विद्युत विभाग को इसकी शिकायत की गई है। आपूर्ति बहाल करने के लिए निगम के मिस्त्री लगे हुए हैं। वहीं, आपूर्ति ठप होने से गोला बांध रोड, नुनफर, पंकज मार्केट रोड, सरैयागंज आदि मोहल्ले में रहनेवाले हजारों लोग प्रभावित हैं। पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए लोगों को आसपास स्थित चापाकलों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Edited By Ajit Kumar